Advertisement

फेस्टिव सीजन पर स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं तो ये हैं सभी बजट के बेस्ट स्मार्टफोन

स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं, लेकिन यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट होगा? हम आपको सभी बजट के के बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं.

सभी बजट के बेस्ट स्मार्टफोन सभी बजट के बेस्ट स्मार्टफोन
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है और दिवाली बस आने ही वाली है. खरीदारी के लिए बाजार और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर लगातार नए ऑफर्स आ रहे हैं. स्मार्टफोन खरीदने का भी मौका अच्छा है. क्योंकि फिलहाल भारतीय बाजार में दुनिया के बेहतरीन स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जिनमें से आप चुन सकते हैं.

बाजार में स्मार्टफोन की भरमार है, लेकिन यकीन मानिए जब आप खरीदने का मन बनाते हैं तो आपके सामने कुछ ही स्मार्टफोन होते हैं. किसी की बैट्री अच्छी नहीं है तो किसी का कैमरा अच्छा नहीं है. ब्रांड अच्छा है, लेकिन प्रोसेसिंग स्पीड काफी कम है. ऐसी समस्या से दो चार होना आम बात है.

Advertisement

हम आपको हर बजट के बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं. ताकि आपको स्मार्टफोन खरीदते वक्त बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदने में आसानी हो. हर सेग्मेंट का बेस्ट स्मार्टफोन बताने का मकसद यह भी है कि आप असमंजस में न पड़ें.

पहले शुरू करते हैं सबसे सस्ते स्मार्टफोन से यानी 7,000 रुपये वाले डिवाइस

सैकड़ों स्मार्टफोन्स में से हम सस्ते दो बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे. पहला Redmi 3S और दूसरा Moto E3 Power

  • Redmi 3S

इसके दो मॉडल हैं जिनमें से एक में 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी है और दूसरे में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी है. कीमत 7000 और 9000 रुपये है.

मेटल बॉडी वाले 5 इंच के इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस और f/2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. खास बात यह है कि Redmi 3S में फास्ट अनलॉक के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इसकी बैट्री 4,100mAh की है और यह ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

  • Moto E3 Power - कीमत 6,999 रुपये

इसकी तीन खासियत इसे सेग्मेंट में नबर-1 बनाती हैं. पहला यह स्पलैश प्रूफ है यानी गलती से इसपर पानी गिर जाए तो खराब नहीं होगा. दूसरा यह इसे 10 मिनट चार्ज करके 6 घंटे तक चला सकते हैं, क्योंकि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. तीसरा इसमें स्टॉक एंड्रॉयड दिया गया है.

डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो दिया गया है और यह 4G LTE और VoLTE सपोर्ट करता है. यानी आप इसमें रिलायंस जियो चला सकते हैं और 31 दिसंबर तक अनलिमिटेड 4G डेटा और कॉलिंग का मजा ले सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसे खराब नहीं कहा जा सकता है.

Moto E Power में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ 1GHz क्वॉडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 2GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

Advertisement

अब 10,000 रुपये में किलर स्मार्टफोन के बारे में जान लीजिए

  • Redmi Note 3 - 9,999 रुपये शुरुआती कीमत

फुल मेटल बॉडी वाले इस फैबलेट में क्वालकॉम स्नपैपड्रैगन 650 हेक्साकोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दिया गया है. इसमें 4,050mAh की बैट्री दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसमें लगातार गेम खेलने पर इसकी बैट्री 7 घंटे से ज्यादा का बैकअप देगी जबकि इसमें 10 घंटे से ज्यादा लगातार वीडियो देखे जा सकते हैं.

इसका दूसरा वैरिएंट 3GB रैम के साथ लॉन्च हुआ है जिसमें 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 16 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. यहां क्लिक करके पढ़ें इस स्मार्टफोन के बारे में.

ये है 15,000 रुपये सेग्मेंट का बेहतरीन स्मार्टफोन

  • Moto G Plus

इसमें कोई दो राय नहीं है कि मोटोरोला का Moto G पॉपुलर स्मार्टफोन है और लोग इसपर विश्वास करते हैं. लेकिन Moto G4 Plus आज हालिया बाजार के हिसाब से पिछड़ता दिखता है. फिर भी इस प्राइस रेंज में इससे बेहतर स्मार्टफोन नहीं मिलेंगे.

14,999 रुपये वाले इस डिवाइस में 3GB रैम और 32GB मेमोरी मिलेगी. फिंगरप्रिंट सेंसर और वॉटरप्रूफ क्वॉलिटी से लैस इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग भी है.

Advertisement

G4 Plus में ऑटो लेजर फोकस के साथ फेस डिटेक्ट ऑटोफोकस से लैस कैमरा है जो पहले से बेहतर होगा. कम लाइट्स में भी बेहतर फोटो क्लिक होगी. इसका रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का. इसकी बैटरी 3,000mAh की है.  

 जानें Moto G Plus के और क्या हैं फीचर्स...

20000-25000 रुपये के अंदर ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन
यहां आपके पास दो ऑप्शन हैं- पहला Lenovo Z2 और दूसरा Xiaomi Mi 5. हालांकि Lenovo Z2 Plus के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन दूसरे पर भारी पड़ते हैं

  • Lenovo Z2 Plus

इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 दिया गया है. दिलचस्प बात यह है कि भारत में इस हाई एंड प्रोसेसर से लैस यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. इसकी प्रोसेसिंग स्पीड 2.5Ghz (क्वाडकोर) है. इस प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन फिलहाल 30,000 से ऊपर के ही हैं.

5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए इसमें F/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. इसके 4K वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है और इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और ईआएस स्टेब्लाइजेशन के साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.

Advertisement

इसकी बैटरी 3,500mAh की है जो क्वॉल्कॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है. यान इसे जल्दी चार्ज कर सकेंगे.

30,000 रुपये में किलर स्मार्टफोन चाहिए ?

यहां आपके पास दो ऑप्शन हैं- One Plus 3 और Moto Z. हालांकि Moto Z की बिक्री भारत में शुरू नहीं हुई है.

  • OnePlus 3

इस स्मार्टफोन क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसमें दिया गया फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन को महज 0.2 सेकंड्स में ही अनलॉक कर देगा.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.

40,000 से 45,000 रुपये में बेस्ट स्मार्टफोन

  • Samsung Galaxy S7

हाई एंड स्मार्टफोन की बात करें तो यह सबसे आगे है. चाहे यूजर इंटरफेस की बात हो या इसमें लेग दमदार हार्डवेयर की हर तरह से यह बाजी मारता है.

Galaxy S7 में क्वालकॉम का नया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 और कंपनी का अपना प्रोसेसर Exynos 8890 यूज किया गया है.

इसमें IP68 सर्टिफिकेशन दी गई है यानी यह 1.5 मीटर वॉटर रेजिस्टेंट है. इसकी स्क्रीन QuadHD सुपर एमोलेड है जिसका रिजोलुशन 1440X2560 पिक्सल है. इसके अलावा इसके डिस्प्ले में ऑलवेज ऑन फंक्शन दिया गया है.

32GB इंटरनल मेमोरी के साथ 4GB रैम दिया गया है और इनमें हाईब्रिड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है.

Advertisement

60,000 से ऊपर ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन

यहां भी आपके पास दो ऑप्शन हैं- पहला Google Pixel और iPhone 7

  • Google Pixel

गूगल के इस स्मार्टफोन की भारत में शुरुआती कीमत 57,000 रुपये है. इसमें कई खासियत हैं, फोटोज और वीडियोज क्लाउड पर स्टोर कर दें. मेमोरी की कोई प्रॉब्लम नहीं होगी.

गूगल ऐसिस्टेंट के जरिए किसी काम में आपको सहूलियत होगी. इस स्मार्टफोन्स में क्वॉल्कॉम का स्नैपड्रैनग 821 प्रोसेसर दिया गया है. जाहिर है यह गूगल का स्मार्टफोन है तो इसमें एंड्रॉयड 7.1 नूगट भी दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन भी दिया गया है. इसकी प्री बुकिंग भारत में 13 अक्टूबर से शुरू होगी.

  • iPhone 7

Apple का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन iPhone 7 भारत में 60,000 रुपये की शुरुआती कीमक के साथ उपलब्ध है. हालांकि नजदीक से देखेंगे तो इसमें कुछ खास नहीं दिखेगा, फिर भी इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह इस सेग्मेंट का नंबर-1 स्मार्टफोन है. एप्पल फैन हैं तो आप समझ सकते हैं.

इस स्मार्टफोन में A10 Fusion प्रोसेसर के साथ 12 मेगापिक्सल का 5-एलिमेंट f/1.8 अपर्चर का कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें क्वाड एलईडी ट्रू टोन फ्लैश भी दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. कंपनी का दावा है कि नए आईफोन में फोटो पहले से जल्दी क्लिक किए जा सकेंगे.

Advertisement

iPhone 7 के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement