Advertisement

हम सभी के लिए iPhone बनाना चाहते हैं: टिम कुक

तीन आईफोन में से एक iPhone XR दूसरे दोनों iPhone Xs और iPhone XS के मुकाबले कम कीमत वाला है. इसे आप सस्ता नहीं कह सकते हैं खासकर भारतीय मार्केट के हिसाब से.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

ऐपल ने हाल ही में तीन नए iPhone लॉन्च किए हैं. iPhone Xs, Xs Max और Xr. भारत में iPhone Xs की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये है. यानी लगभग 1 लाख रुपये. टॉप वेरिएंट जिसमें 512 GB मेमोरी दी गई है वो 1.4 लाख तक का होगा.

इस महंगे आईफोन पर ऐपल के सीईओ टिम कुक से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसे जवाब दिया. टिम कुक ने गुड मॉर्निंग अमेरिका शो में इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘हम सभी के लिए आईफोन बनाना चाहते हैं’ 

Advertisement

आईफोन की ज्यादा कीमत का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, ‘ज्यादातर लोग इसके लिए दूसरे तरीके से पैसे देते हैं, जैसे वो टेलीकॉम कंपनी के साथ डील करके हर महीने उन्हें पैसे देते हैं’

टिम कुक ने कहा कि जिस फोन की कीमत 1,000 डॉलर भी है, ज्यादातर लोग उसके लिए हर महीने लगभग 30 डॉलर देते हैं यानी हर दिन 1 डॉलर.

इंटरव्यू के दौरान टिम कुक ने अमेरिका और चीन ट्रेड वॉर पर भी बात की. उन्होंने कहा कि प्रोडक्ट्स भले ही चीन में ऐसेंबल होते हैं, लेकिन  इसके पार्ट्स कई जगहों से जाते हैं जिनमें अमेरिका भी शामिल है.

कीमत

iPhone XS और iPhone XS Max भारत में 28 सितंबर से उपलब्ध होंगे. कंपनी के मुताबिक भारत में iPhone Xs के 64GB वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये होगी, जबकि 64GB iPhone Xs Max की कीमत 1,09,990 रुपये है.

Advertisement
प्रोसेसर

ऐपल ने इन दोनों स्मार्टफोन्स में A12 बायोनिक प्रोसेसर दिया है जो छह कोर वाला चिपसेट है. कंपनी के मुताबिक यह इंडस्ट्री का पहला चिपसेट है जो 7nm प्रोसेस पर काम करता है. टिम कुक ने कहा कि यह iPhone अब तक सबसे एडवांस्ड मॉडल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement