Advertisement

ये हैं मार्च 2017 के टॉप 5 बेस्ट एंड्रायड स्मार्टफोन्स

अगर एंड्रायड स्मार्टफोन लेने की तैयारी में हैं तो पहले हमारी टॉप 5 बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट पढ़ लें. 

Galaxy S7 Edge Galaxy S7 Edge
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

Google pixel XL:
गूगल का ये स्मार्टफोन एंड्रायड में आज की तारीख में सबसे बेस्ट स्मार्टफोन है. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, 2K डिस्प्ले है. इसका कैमरा भी iPhone 7 को टक्कर देता है. इसमें 12.3MP और 8MP का कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 4GB रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज आपको मिलेगा. इसकी बैटरी 3450mAh की है. आप इसे 67000 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement

23 मार्च को लॉन्च होगा Oppo का पहला डुअल सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन

Samsung Galaxy S7 Edge:
सैमसंग का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन वाटरप्रूफ है और 200GB तक स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 5.1 इंच का अमोल्ड डिस्प्ले वाला स्क्रीन है और ये 4GB रैम के साथ 32GB के इंटरनल स्टोरेज में आता है. इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 3600mAh की बैटरी है. इस फोन को सबसे खास बनाता है इसका कैमरा जो लो-लाइट में भी उम्दा तस्वीरें क्लिक करता है. इसमें 12MP और 5MP का कैमरा दिया गया है. इसे 44865 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.

OnePlus 3T:
ये एक ऑल-राउंडर फोन है. इसकी कीमत और फीचर दोनों मेल खाती हैं. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 SOC प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इसकी 3400mAh की बैटरी वैसे तो बहुत अच्छी नहीं है लेकिन दिन भर चलाने के लिए पर्याप्त है. इसका रियर और फ्रंट में 16MP कैमरा आपका दिल छू लेगा. इसे आप 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement

अब जम्मू और कश्मीर में भी चलेगा Airtel का 4G नेटवर्क

LG G5:
इस LG के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की भी एंड्रायड स्मार्टफोन्स की दुनिया में खास जगह है. इसमें 4GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज जिसे कार्ड की मदद से 200GB तक बढ़ाया जा सकता है और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820SOC प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन के साथ आपको कैमरा ग्रिप और एक्सट्रा बैटरी भी मिलती है. इसके रियर में आपको 16MP+8MP का कैमरा और फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलेगा. इसकी बैटरी 2800mAh की है जो एक दिन चलाने के लिए काफी है. इसे आप 40990 रुपये में खरीद सकते हैं.

Airtel के बाद अब Idea के नेटवर्क पर रोमिंग पर इनकमिंग फ्री

HTC 10:
एंड्रायड स्मार्टफोन्स में HTC भी अपनी जगह बचा कर रखा हुआ है. इसमें भी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820SOC प्रोसेसर दिया गया है और 4GB रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज है. ये एंड्रायड 6.0.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसका रियर कैमरा 12MP और फ्रंट कैमरा 5MP का है. साथ ही इसमें 3000mAh की बैटरी है. इसे 36,500 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement