Advertisement

Truecaller के नए अपडेट में जुड़ा Availability फीचर, Truedialer के भी फीचर्स मिलेंगे

Truecaller यूज करते हैं तो आपके लिए एक नया अपडेट जारी किया गया है. इसमें कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं जिसे कई लोग पसंद करेंगे. हालां‍कि कई लोगों के लिए यह सि‍र दर्द भी बनेगा.

Truecaller का नया अपडेट Truecaller का नया अपडेट
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

कॉलर आइडेंटिटी एप Truecaller ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है जिसमें कई नए फीचर जोड़े गए हैं. इसमें एक खास ऑप्शन ऐड किया गया है जिसके तहत यूजर को बताया जाएगा कि आप जिसे कॉल करने वाले हैं वो फोन उठाने के लिए फ्री है या नहीं.

इसके लिए यह एप स्मार्टफोन के कैलेंडर को एक्सेस करके आपकी उपलब्धता के बारे में जानकारी कलेक्ट करता है. इसके बाद दूसरे यूजर को इस एप में कॉन्टैक्ट पर स्टैटस के जरिए बताया जाएगा. यह चैट जैसा ही है जिसमें ऑनलाइन यूजर्स के लिए ग्रीन डॉट का यूज होता है.

Advertisement

बता दें कि इस ऐसा तब होगा जब कॉलर और रिसीवर दोनों के स्मार्टफोन में यह एप इंस्टॉल होगा. नए अपडेट में स्मार्ट कॉल हिस्ट्री और एवेलेबि‍लिटी के साथ एक डायलर भी दिया गया है. इसके लिए कंपनी ने पहले एक खास एप Truedialer लॉन्च किया था जिसके कुछ फीचर्स नए अपडेट के बाद अब Truecaller में ही मिलेंगे.

इस अपडेट को कंपनी ने मंगलवार से जारी करना शुरू किया है. एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर से इस एप को अपडेट किया जा सकता है. नए अपडेट के बाद अब Truecaller के जरिए कॉल भी किया जा सकता है. इससे पहले कॉलिंग के लिए एंड्रॉयड का डायलर पर रिडायरेक्ट किया जाता था. हालांकि यह ऑप्शनल है और किसी समय इसको हटाकर एंड्रॉयड के डायलर को डिफॉल्ट सेट किया जा सकता है.

Advertisement

हालांकि यह कई लोगों के लिए सर दर्द की वजह भी बन सकता है, क्योंकि लोग नहीं चाहते की वो कब फ्री हैं या नहीं, ये किसी दूसरे को पता चले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement