Advertisement

Videocon ने लॉन्च किया Krypton V50DA और V50DC

वीडियोकॉन ने भारतीय बाजार में दो सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इनमें G-Sensor और P-Sensor लगाए गए हैं.

Krypton V50DA Krypton V50DA
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

स्वदेशी कंपनी वीडियोकॉन ने भारत में दो बजट स्मार्टफोन Krypton V50DA और V50DC लॉन्च किया है. इनकी कीमत क्रमशः 5,999 रुपये और 6,099 रुपये हैं. कंपनी के मुताबिक इन्हें स्मार्टफोन के नए यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

Videocon Krypron V50DA
इस स्मार्टफोन में 5 इंच की WVGA स्क्रीन के साथ MediaTek MT6580 प्रोसेसर और 1GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

Advertisement

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Videcon V50DC
इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स भी लगभग V50DC जैसे ही हैं. हालांकि इसका कैमरा उससे बेहतर है. इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

दोनों स्मार्टफोन्स में G-Sensor और P-Sensor लगाए गए हैं, और इनमें V-Safe और V-Secure एप्स दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement