Advertisement

वोडाफोन दे रहा है 250 रुपये में 4GB डाटा

वोडाफोन ने अपने SuperNet4G प्लान में किए हैं बदलाव. जानिए नए ऑफर में क्या बदला...

वोडाफोन दे रहा है 250 रुपये में 4GB डाटा वोडाफोन दे रहा है 250 रुपये में 4GB डाटा
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

वोडाफोन अपने SuperNet4G सर्विस यूजर्स के लिए नया ऑफर लेकर आया है. इसमें ग्राहकों को 1GB वाले को पैक को खरीदने पर अब 4GB और 10GB वाले पैक को खरीदने पर 22GB तक डाटा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: हैकिंग के बाद भी नहीं संभलते लोग, रखते हैं कुछ ऐसे पासवर्ड

4GB वाले पैक की कीमत 250 रुपये और 22 GB वाले की कीमत 999 रुपये रखी गई है. ये पैक हर सर्किल के लिए उपलब्ध है जहां वोडाफोन की 4G सर्विस है. वोडाफोन के बाकि ऑफर्स कुछ इस तरह हैं- 350 रुपये में 6GB डाटा, 450 रुपये में 9GB डाटा, 1,500 रुपये में 35GB डाटा.

Advertisement

 ये भी पढ़ें: अमेजन 'ग्रेट इंडिया सेल': 90 फीसदी तक मिलेगी छूट

भारत के दसरे सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनी ने पहले भी रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए 16 रुपये में एक घंटे के लिए अनलिमिटेड डाटा प्लान वाला ऑफर निकाला था. इसमें 16 रुपये में एक घंटे के लिए 3G/4G प्लान की पेशकश थी. ये सुपरऑवर प्लान 2G ग्राहकों के लिए 5 रुपये में उपलब्ध है. वोडाफोन का एक अनलिमिटेड ऑन नेट कॉल्स वाला ऑफर भी है जो 7 रुपये में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement