Advertisement

Jio इफेक्ट: Idea-Airtel के बाद अब Vodafone ने प्लान्स बदले

हाल ही में जियो ने अपने कुछ प्लान्स में बदलाव किया था और कुछ नए प्लान्स पेश भी किए थे. उसके बाद एयरटेल और आइडिया ने भी अपने प्लान्स में बदलाव किया था. अब वोडाफोन का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है. भारत की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने 458 रुपये और 509 रुपये प्लान्स की वैलिडिटी को बढ़ाया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

हाल ही में जियो ने अपने कुछ प्लान्स में बदलाव किया था और कुछ नए प्लान्स पेश भी किए थे. उसके बाद एयरटेल और आइडिया ने भी अपने प्लान्स में बदलाव किया था. अब वोडाफोन का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है. भारत की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने 458 रुपये और 509 रुपये प्लान्स की वैलिडिटी को बढ़ाया है.

Advertisement

वोडाफोन के 458 रुपये वाले प्लान में अब 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी वहीं 509 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी को बढ़ाकर 91 दिन कर दिया गया है. ये नए प्लान्स वोडाफोन के लगभग सारे 4G सर्किल मुंबई, चेन्नई, तमिल नाडु इत्यादि में लागू होगें. हालांकि कुछ सर्किल जैसे बिहार, आंध्र-प्रदेश में अभी भी पुराने ही प्लान लागू हो रहे हैं.

प्लान्स में बदलाव के बाद अब कंपनी 458 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 1GB 3G/4G डेटा, प्रतिदिन 100 SMS, अनलिमिटेड कॉल और रोमिंग कॉल 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ दे रही है. इसी तरह के फायदे के साथ अब 509 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 91 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.

जियो के प्लान्स की बात करें तो पहले जियो के पास 199 रुपये, 399 रुपये, 459 रुपये और 499 रुपये के प्लान थे. अब इन प्लान की कीमत 50 रुपये तक कम कर दिए गए हैं. लेकिन फायदे बिलकुल पहले की ही तरह हैं. अब 149 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GB डेटा दिया जा रहा है. इसे फिलहाल भारतीय टेलीकॉम इतिहास का सबसे सस्ता प्लान कहा जा सकता है.

Advertisement

अब दूसरे प्लान्स यानी 349 रुपये, 399 रुपये और 449 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इन सबमें प्रतिदिन 1GB डेटा दिया जा रहा है. हालांकि इनकी वैलिडिटी अलग-अलग है. 349 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की, 399 रुपये वाले प्लान की 84 दिनों की और 449 रुपये वाले प्लान की 91 दिनों की वैलिडिटी रखी गई है.

इसके बाद अब प्रतिदिन 1.5GB डेटा वाले प्लान की बात करें तो इसमें चार नए प्लान 198 रुपये, 398 रुपये, 448 रुपये और 498 रुपये के हैं. 198 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की, 398 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की, 448 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की और 498 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 91 दिनों की रखी गई है.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement