Advertisement

आने वाला है kyocera Rafre नाम का एंड्राइड स्मार्टफोन जिसे आप साबुन से भी धो सकते हैं

एक ऐसा एंड्राइड स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है जिसे आप साबुन से रगड़-रगड़ कर धो भी सकते हैं.

kyocera Rafre kyocera Rafre
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

आपने ऐसे फोन्स देखें होंगे जो पानी में डुबने पर भी चलता रहते हैं, या जो पटकने के बाद भी टूटते नहीं. पर अब हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप गंदा होने पर साबुन से रगड़-रगड़ कर धो भी सकते हैं.

जापानी कंपनी Kyocera ने एक Rafre नाम का स्मार्टफोन लॉन्च किया है. जिसे आप गंदा होने पर साबुन से धो भी सकते हैं. मतलब फोन के गंदा होने पर आप इसे उसी तरह धो सकते हैं जिस तरह अपने हाथ को धोते हैं. इस एंड्राइड स्मार्टफोन की दूसरी खासियत ये भी है कि इस स्मार्टफोन के टच स्क्रीन के गीले के होने के बाद भी आप इसे टच कर पाएंगे.

Advertisement


Samsung Galaxy S8 की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स लीक!

इसके अलावा इस फोन में एक कूकिंग ऐप भी है जिसमें आप फोन को टच किए बगैर केवल हाथ के इशारे से ही कूकिंग रेसिपी को स्क्रोल कर सकते हैं, टाइमर सेट कर सकते हैं और कॉल का जवाब भी दे सकते हैं. नया स्मार्टफोन स्मार्ट सोनिक रिसीवर टेक्नोलॉजी है जो फोन की डिस्प्ले की सहायता से साउंड ट्रांसमिट करने के लिए वाइब्रेशन का उपयोग करता है. जो आपके ईयरफोन्स को गंदा होने से बचा सकता है.

ये हैं दुनिया के टॉप 5 कैमरा स्मार्टफोन्स

इस स्मार्टफोन में आंखों को आराम देने के लिए एक Blue Light Cut नाम का ऐप भी है. इसके साथ ही इसमें 2GB रैम, 16GB इंटरनल स्टोरेज, 5 इंच का HD डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसे इस साल मार्च में जापान में लॉन्च किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement