Advertisement

भारत में दूसरी सालगिरह के मौके पर शाओमी ने शुरू की तीन दिन की सेल

शाओमी ने भारत में तीन दिन की सेल की शुरुआत की है, इसमें कई स्मार्टफोन्स पर छूट तो मिलेगी ही साथ ही 1 रुपये में स्मार्टफोन खरीदने का भी मौका है.

शाओमी सेल शाओमी सेल
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

चीनी टेक्नॉलोजी दिग्गज शाओमी ने भारत में दूसरे सालगिरह के मौके पर 1 से आयोजित किया है. यह तीन दिन की सेल आज से 22 जुलाई तक चलेगी. इस ऑनलाइन ऑफर के लिए आपको Mi का एप डाउनलोड करना होगा.

इस सेल की खासियत यह है कि इसमें आप 1 रुपये में महंगे प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. इसके अलावा इसके फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 5 पर 2,000 रुपये की डिस्काउंट मिल रही है. साथ ही अगर आप Mi 4 खरीदेंगे तो इसमें 4,000 रुपये की छूट मिलेगी. खास बात यह है कि इन दोनों पर छूट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट पर भी मिलेगी.

Advertisement

अब आते हैं, 1 रूपये के फ्लैश सेल पर. यह हर दिन दोपहर के दो बजे से शुरू होगा. इसके लिए जिन्होंने पहले से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हैं. यह सिर्फ कुछ प्रोडक्ट्स के लिए ही लागू होगा. बुधवार को Mi 5, Redmi Note 3 और Mi Band 1 A ट्रैकर 1 रुपये के सेल में उपलब्ध होंगे. ध्यान दें कि इनके सिर्फ कुछ युनिट्स ही होंगे इसलिए आपको काफी तेजी दिखानी होगी.

इसके अलावा कंपनी यहां दूसरी सालगिरह के मौके पर तीन दिन की इस सेल में कई लिमिटेड एडिशन डिवाइस भी बेचेगी. इनमें 10,000mAh के पावर बैंक और इन इयर कैप्सूल हेडफोन्स जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं. कंपनी की वेबसाइट पर 6.644 इंच के Mi Max पर भी ऑफर उपलब्ध है.

तैयार हो जाएं तीन दिन की सेल के लिए फास्ट इंटरनेट के साथ. क्योंकि ऐसा न हो की आप क्लिक करें तब तक Out of Stock से आपका सामना हो जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement