Advertisement

Xiaomi के रिपब्लिक डे सेल में सस्ते मिलेंगे ढेरों प्रोडक्ट्स

फ्लिपकार्ट और अमेजन के बाद अब Xioami अपने आधिकारिक वेबसाइट पर रिपब्लिक डे सेल आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस दौरान मोबाइल फोन, ऑडियो एक्सेसरीज, पावर बैंक, होम गैजेट्स समेत बाकी प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स दिया जाएगा. Xiaomi का ये सेल बुधवार 24 जनवरी से लेकर शुक्रवार 26 जनवरी तक जारी रहेगा.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

फ्लिपकार्ट और अमेजन के बाद अब Xioami अपने आधिकारिक वेबसाइट पर रिपब्लिक डे सेल आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस दौरान मोबाइल फोन, ऑडियो एक्सेसरीज, पावर बैंक, होम गैजेट्स समेत बाकी प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स दिया जाएगा. Xiaomi का ये सेल बुधवार 24 जनवरी से लेकर शुक्रवार 26 जनवरी तक जारी रहेगा.

ये सेल 24 जनवरी को 12am IST को शुरू होगा. सेल के दौरान Redmi 5A का एक ओपन सेल भी रखा जाएगा. सेल ऑफर्स की बात करें तो यूजर्स को हर दिन 10am को डिस्काउंट कूपन मिलेगा. यहां अलग-अलग कीमत के डिस्काउंट कूपन होंगे, जिसमें 50, 100, 200 और 500 रुपये के कूपन शामिल हैं. इसे एक बार लॉग इन कर प्राप्त किया जा सकता है.

Advertisement

इसके अलावा MobiKwik से भुगतान करने पर 4000 रुपये तक फ्लैट 30 प्रतिशत सुपरकैश भी मिलेगा. साथ ही ग्राहकों को 3 महीने का हंगामा प्ले सब्सक्रिप्शन और 12 महीने का हंगामा म्यूजिक सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

रिपब्लिक डे सेल के दौरान 14,999 रुपये की जगह 13,999 रुपये में उपलब्ध होगा. इसी तरह Xiaomi Mi MIX 2 35,999 रुपये की जगह 32,999 रुपये में, Mi Max 2 13,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये में उपलब्ध होगा. ग्राहकों को Redmi Note 4 सेल के दौरान 9,999 रुपये में और Redmi 4 6,999 रुपये में उपलब्ध होगा. Redmi सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन्स Redmi 5A 4,999 रुपये में, Redmi Y1 8,999 रुपये में और Redmi Y1 Lite 6,999 रुपये में उपलब्ध होंगे.

इसके अलावा सेल के दौरान एक्सेसरीज जैसे  Xiaomi 20000mAh Mi पावर बैंक 2i 1,499 रुपये में, 10000mAh Mi पावर बैंक 2i 799 रुपये में, Mi Band- HRX एडिशन 1,299 रुपये में, Mi इन-इयर हेडफोन्स बेसिक मैट 499 रुपये में, Mi Capsule Earphones 799 रुपये में, Mi In-Ear Headphones Pro HD 1,699 रुपये में, Mi Bluetooth Speaker Basic 2 1,599 रुपये में और Mi Headphones Comfort 2,999 रुपये में उपलब्ध होगा.

Advertisement

इसी तरह बाकी ऑफर्स कंपनी के वेबसाइट में जाकर देखें जा सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement