Advertisement

11 मई को Xiaomi लॉन्च करेगी तीन नए प्रोडक्ट्स

शाओमी फिलहाल चार देशों- चीन, सिंगापुर, हांग कांग और ताइवान में Mi Home स्टोर के जरिए ऐक्सेसरीज की बिक्री करती है और अब कंपनी इस स्टोर को भारत में लॉन्च करेगी. 

Representational Image (Reuters) Representational Image (Reuters)
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

चीनी टेक्नॉलोजी दिग्गज Xiaomi भारत में पहला ऑफलाइन स्टोर (रिटेल स्टोर) Mi Home की शुरुआत करने की तैयारी में है. यह कंपनी की तरफ से देश में ऑफलाइन उपलब्धता बढ़ाने का बड़ा कदम बताया जा रहा है. कंपनी ने इसके लिए मीडिया इन्वाइट भेजने शुरू कर दिए हैं और इसे बंगलुरू में पेश किया जाएगा.

कंपनी के मुताबिक बंगलुरू के इवेंट में Mi Home की शुरुआत के दौरान कंपनी के ग्रुप वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन भी मौजूद रहेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्टोर में कंपनी के ऐक्सेसरीज बेचे जाएंगे.

Advertisement

भारत में कंपनी कई ऐक्सेसरीज बेचती है जिसे काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिलते हैं. लेकिन अभी तक सिर्फ ऑनलाइन ही खरीदे जा सकते हैं इसलिए कई यूजर्स इसे खरीदने में नाकामयाब रहते हैं.

शाओमी फिलहाल चार देशों- चीन, सिंगापुर, हांग कांग और ताइवान में Mi Store के जरिए ऐक्सेसरीज की बिक्री करती है.

कैनालिसिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी सैमसंग के बाद भारत की दूसरे नंबर की स्मार्टफोन कंपनी बन गई है.

सबसे पहले Mi Home की शुरुआत बंगलुरू से होगी, लेकिन भविष्य में इसे दूसरे शहरों में भी पेश किया जा सकता है. Mi Home में कंपनी के प्रोडक्ट्स जैसे- पावर बैंक, प्यूरिफायर, फिटनेस बैंड और हेडफोन मिलेंगे. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि Mi Home में कंपनी स्मार्टफोन्स की बिक्री करेगी या नहीं.

गौरतलब है कि शाओमी ने भारत में ऑनलाइन रिटेल से कदम रखा था और कंपनी फिलहाल देश की सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड है. हाल ही में कंपनी ने ऑफलाइन स्मार्टफोन बिक्री के प्लान के बारे में भी बताया है.

Advertisement

Xiaomi ने हाल ही में कहा है कि भारत में Foxconn के साथ मिलकर दूसरी फैक्ट्री लगाने की तैयारी में है जिसमें स्मार्टफोन बनाए जाएंगे.

मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर कहा है कि कंपनी इस महीने तीन नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी जिनमें से एक Mi Home होगा. इसके अलावा कंपनी ने दो नए प्रोडक्ट्स के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है. देखना दिलचस्प होगा की कंपनी 11 मई को Mi Home के अलावा और कौन से प्रोडक्ट्स लॉन्च करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement