Advertisement

अब फेसबुक एक ही जगह पर सहेजेगा आपकी 'यादें'

फेसबुक ने एक नया डेडीकेटेड पेज लॉन्च किया है, जिसे 'मेमोरीज' नाम दिया गया है. जो पिछले कई सालों में अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर किए गए पलों को एक ही जगह पर रखेगा. इस पेज पर पोस्ट्स और फोटोज, पिछले कुछ सालों में बनाए गए फ्रेंड्स और जीवन की प्रमुख घटनाओं की जानकारी मिलेगी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

फेसबुक ने एक नया डेडीकेटेड पेज लॉन्च किया है, जिसे 'मेमोरीज' नाम दिया गया है. जो पिछले कई सालों में अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर किए गए पलों को एक ही जगह पर रखेगा. इस पेज पर पोस्ट्स और फोटोज, पिछले कुछ सालों में बनाए गए फ्रेंड्स और जीवन की प्रमुख घटनाओं की जानकारी मिलेगी.

यह नया पेज फेसबुक के वर्तमान फीचर 'ऑन दिस डे' का ही विस्तार है. फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर ओरेन हॉड ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'हर रोज नौ करोड़ लोग फेसबुक पर शेयर किए गए अपने पलों के बारे में जानने के लिए 'ऑन दिस डे' फीचर का प्रयोग करते हैं.'

Advertisement

नए मेमोरीज पेज में कई सेक्शन्स हैं. 'फ्रेंड्स मेड ऑन दिस डे' सेक्शन में पास्ट में इस दिन बनाए गए फ्रेंड्स की लिस्ट है, जिसमें विशेष वीडियोज या कोलाज शामिल हैं. इसी तरह के कई और सेक्शन्स भी इस पेज पर मौजूद हैं.

हॉड ने कहा, 'आप 'मेमोरीज' को नोटिफिकेशन के जरिए भी हासिल कर सकते हैं या फिर मैसेज में न्यूज फीड के माध्यम से इस तक पहुंच सकते हैं.'

फेक न्यूज रोकने के लिए फेसबुक की तैयारी

हाल ही में खबर मिली थी कि नफरत की भाषा और झूठी खबरें फैलाकर हिंसा को बढ़ावा देने के आरोपों से जूझ रही सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक कथित तौर पर अपने 'न्यूज क्रेडिबिलिटी प्रोग्राम' के लिए विशेषज्ञों की तलाश में है.

समाचार वेबसाइट फॉर्च्यून डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक को दो विशेषज्ञों की तलाश है, जिसमें एक स्पेनिश भाषा का जानकार हो.

Advertisement

अपने प्लेटफॉर्म पर झूठी खबरों का प्रसार रोकने के लिए फेसबुक ने पिछले महीने कहा कि उसने तीन स्तरीय रणनीति अपनाई है, जिसमें उसकी नीतियों का उल्लंघन करने वाले अकाउंट और विषय-वस्तु को हटाना, अविश्वसनीय सामग्री के वितरण को रोकना और लोगों को उनके द्वारा देखे जाने वाले पोस्ट में अधिक संदर्भ प्रदान कर उन्हें सूचना देना शामिल है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement