Advertisement

अमेरिका जाने वाली सभी उड़ानों में लैपटॉप पर बैन संभव

डोनाल्ड ट्रंप की अगुवाई वाली सरकार आतंकवादी घटनाओं को रोकने के प्रयासों के चलते अमेरिका से बाहर जाने वाली और अमेरिका आने वाली सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में लैपटॉप साथ लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

डोनाल्ड ट्रंप की अगुवाई वाली सरकार आतंकवादी घटनाओं को रोकने के प्रयासों के चलते अमेरिका से बाहर जाने वाली और अमेरिका आने वाली सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में लैपटॉप साथ लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है.

'द गार्जियन' की रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू सुरक्षा मंत्री जॉन केली से 'फॉक्स न्यूज' ने पूछा कि क्या वह अमेरिका से और अमेरिका के लिए सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में मौजूदा लैपटॉप प्रतिबंध को बढ़ाएंगे? इस पर उन्होंने कहा, 'हां, ऐसा हो सकता है'.

Advertisement

इस तरह के कदम से मार्च में घोषित प्रतिबंध की समय सीमा बढ़ जाएगी. इस प्रतिबंध से अधिकांश तौर पर मध्य पूर्व सहित 10 शहरों की प्रति दिन लगभग 50 उड़ानें प्रभावित होती हैं.

इस प्रतिबंध के तहत यात्रियों द्वारा अपने सामान के साथ लैपटॉप, टैबलेट और कुछ अन्य डिवाइस लाने की मनाही है. स्मार्टफोन से बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की जांच होती है.

यह नियम 10 अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों से नॉनस्टॉप अमेरिका के लिए उड़ानों पर लागू होता है, जिसमें जॉर्डन की राजधानी अम्मान, कुवैत की कुवैत सिटी, काहिरा, इस्तांबुल, सऊदी अरब के जेद्दा और रियाद, मोरक्को के कैसाब्लांका, कतर से दोहा और संयुक्त अरब अमीरात से दुबई और अबू धाबी शामिल हैं. सभी विदेशी विमानन कंपनियों की प्रति दिन लगभग 50 उड़ानें प्रभावित होती हैं.

इस महीने की शुरुआत में कुछ रिपोट्स में कहा गया था कि ट्रंप प्रशासन यूरोपीय संघ से आने वाली उड़ानों पर भी इस प्रतिबंध को लगाएगा, जिससे संभवत: सालाना 6.5 करोड़ लोगों के आवागमन वाले ट्रांस-अटलांटिक मार्ग प्रभावित होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement