Advertisement

Airtel QR कोड का फीचर लाया, Tata Sky ने भी पेश किए नए प्लान

TRAI DTH Rule के मुताबिक अब हर कंपनियों ने अपने प्लान लॉन्च कर दिए हैं. इनमें कुछ कंपनी के द्वारा कस्टमाइज किए गए प्लान हैं. यूजर्स खुद से भी सेलेक्ट कर सकते हैं.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

1 फरवरी से DTH के लिए TRAI का नया रूल लागू होने वाला है. इससे पहले कंपनियों ने कस्टमर्स को अगाह करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में एयरटेल ने QR कोड की शुरुआत की है जिसके तहत यूजर्स नए प्लान में स्विच कर सकते हैं. TRAI की नई प्राइसिंग 1 फरवरी से लागू हो रही है. कंपनी के मुताबिक एयरटेल ने भी पिछले महीने से कस्टमर्स के लिए a la carte प्राइसिंग अपने वेबसाइट पर दर्ज कर दी है. यूजर्स वेबसाइट या एयरटेल की वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं.

Advertisement

एयरटेल का कहना है कि इसे और भी आसान बनाने के लिए टेलीवीजन पर QR कोड दिखाया जाएगा.

कैसे काम करता है ये? एयरटेल डिजिटल टीवी यूजर्स TRAI के गाइडलाइन के मुताबिक अपना कस्टमाइज प्लान तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको एयरटेल डिजिटल टीवी के 998 नंबर चैनल पर जाना है. यहां आपको QR कोड दिखाया जाएगा इसे अपने स्मार्फोन के जरिए स्कैन कर सकते हैं.

यहां कस्टमर्स को सभी चैनल की लिस्ट मिलेगी और इसके सामने a la carte बेस्ड प्राइस भी होगा. यहां से एयरटेल वैल्यू पैक भी खरीदा जा सकता है. इसे कंपनी ने यूजर्स की दिलचस्पी के आधार पर तैयार किया है. चैनल पैक सेलेक्शन के बाद आपको QR कोड स्कैन करके 54325 नंबर पर सेंड करना है. ये पैक खुद से 1 फरवरी से पहले ऐक्टिवेट कर दिया जाएगा.

Advertisement

QR कोड स्कैन करने के लिए आप प्ले स्टोर से थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. अब ज्यादातर स्मार्टफोन्स के कैमरे में ही इनबिल्ट फीचर होता है. अगर आपके स्मार्टफोन में भी ये फीचर है तो कैमरा ऐप से ही QR कोड स्कैन कर सकते हैं.

यूजर्स चाहें तो कंपनी की वेबसाइट या ऐप से भी चैनल चुन सकते हैं. यहां अपने अकाउंट से लॉग इन करना होगा और चैनल पिक करने होंगे. यहां कंपनी की तरफ से सजेस्ट किए हुए प्लान्स भी मिलेंगे और साथ ही बेस पैक भी होंगे.

TATA Sky ने भी लॉन्च कर दिए हैं नए प्लान

TATA Sky ने इस नियम के तहत नए प्लान पेश किए हैं. यहां यूजर्स अब 100 चैनल चुन सकते हैं, जो TRAI का नियम है. ये एक तरह का स्पेस है चैनल स्पेस. इसमें कुछ फ्री चैनल्स भी होंगे और आप जितने चाहें चैनल ऐड कर सकते हैं. अलग अलग चैनल के लिए अलग पैसे देने होंगे. टाटा स्काई यूजर्स को टाटा स्काइ वेबसाइट या मोबाइल ऐप का यूज करना होगा. यहां आपको चैनल ऑप्शन्स मिलेंगे. सबसे पहले लॉग इन करने के बाद आपको तीन ऑप्शन्स दिखाए जाएंगे. एक आपके लिए आपके यूज के हिसाब से रिकमेंड किया हुआ पैक होगा और दूसरे आप सेलेक्ट कर सकते हैं. इसी तरह से लगभग हर कंपनियां कर रही हैं.

Advertisement

एक टाटा स्काइ का अपना पैक भी है जिसे कंपनी ने कस्टमाइज किया है. इसे कंपनियां कस्टमर्स के यूज के हिसाब से तय करती हैं. हाई डेफिनिशन वाले पैक्स की बात करें तो इसमें हर HD चैनल 2 SD यानी स्टैंडर्ड डेफिनिशन चैनल के बराबर माना जाएगा. आप अगर 100 चैनल से ज्याद का स्पेस चाहते हैं तो आपको 25 चैनल स्पेस के लिए 20 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे. हमेशा ध्यान रखें ये चैनल स्पेस हैं न की चैनल, क्योंकि चैनल के लिए पैसे देने होते हैं अलग से.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement