Advertisement

अब फेसबुक खोज कर देगा फ्री Wi-Fi का पता, जानें कैसे

दुनिया की दिग्गज सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने अपने 'फाइंड वाई-फाई' फीचर की सुविधा दुनिया भर में दो अरब से अधिक ios और एंड्रायड यूजर्स को मुहैया कराने का फैसला किया है. फेसबुक ने पिछले साल अपने इस फीचर की टेस्टिंग शुरू किया था, हालांकि तब फेसबुक ने कुछ चुनिंदा देशों के ios यूजर्स को ही इस फीचर की सुविधा दी थी.

फ्री वाई-फाई का पता बताएगा फेसबुक फ्री वाई-फाई का पता बताएगा फेसबुक
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

दुनिया की दिग्गज सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने अपने 'फाइंड वाई-फाई' फीचर की सुविधा दुनिया भर में दो अरब से अधिक ios और एंड्रायड यूजर्स को मुहैया कराने का फैसला किया है. फेसबुक ने पिछले साल अपने इस फीचर की टेस्टिंग शुरू किया था, हालांकि तब फेसबुक ने कुछ चुनिंदा देशों के ios यूजर्स को ही इस फीचर की सुविधा दी थी.

Advertisement

फेसबुक के इंजीनियरिंग डायरेक्टर एलेक्स हिमेल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, 'हम अपने फीचर 'फाइंड वाई-फाई ' को पूरी दुनिया में ios और एंड्रायड यूजर्स तक विस्तार देने के लिए तैयार हैं. हमने पिछले साल इसे कुछ चुनिंदा देशों में शुरू किया था.'

उन्होंने आगे लिखा है, 'पिछले साल लॉन्च करने के साथ हमने पाया कि यह फीचर न सिर्फ यात्रा करने वाले लोगों के लिए लाभकारी है, बल्कि उन इलाकों में विशेष तौर पर उपयोगी है, जहां मोबाइल का नेटवर्क अच्छा नहीं होता.'

हिमेल के अनुसार, 'ये फीचर यूजर्स को आस-पास मौजूद wi-fi हॉटस्पॉट को खोजने करने में मदद करता है, जिसे विभिन्न व्यापार समूह अपने फेसबुक पेज के जरिए साझा कर सकती हैं. इसलिए आप चाहे जहां भी हों , अगर आपका मोबाइल डेटा नेटवर्क अच्छा नहीं है, तो आप नजदीक में डेटा कनेक्शन खोज सकते हैं.'

Advertisement

इसके लिए फेसबुक यूजर्स को फेसबुक ऐप के मोर टैब पर क्लिक करना होगा, जहां उन्हें फाइंड वाई-फाई टैब का ऑप्शन दिखाई देगा. फाइंड वाई-फाई टैब को ऑन करने के साथ ही यूजर्स नजदीकी डेटा नेटवर्क का पता लगा सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement