Advertisement

FB का न्यूज फीड होगा पहले से ज्यादा बेहतर, आप जो चाहेंगे वही दिखेगा

न्यूज फीड को बेहतर बनाने के लिए फेसबुक की ओर से इसमें कस्टमाइजेशन के और भी ऑप्शन जल्द जोड़े जाएंगे.

फेसबुक न्यूज फीड होगा पहले से बेहतर फेसबुक न्यूज फीड होगा पहले से बेहतर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का न्यूज फीड और भी दिलचस्प होगा. अब आपके न्यूज फीड पर अनचाहे पोस्ट नहीं दिखेंगे. आपको बता दें कि फेसबुक के न्यूज फीड को आने वाले कुछ दिनों में अपने पसंद के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकेगा.

फिलहाल इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और कुछ यूजर्स इसे यूज भी कर रहे हैं. टेस्टिंग के लिए न्यूज फीड को कस्टमाइज करने के लिए इसे कई कैटिगरीज में बांटा गया है. इनमें ट्रैवल, म्यूजिक, टीवी और फिल्म, फूड और विज्ञान शामिल हैं.

Advertisement

इनमें से आप किसी को सेलेक्ट कर सकते हैं ताकि उनसे जुड़े पोस्ट आपको पहले दिखें. इन कैटिगरी की सब कैटिगरीज भी हैं जो इसे और भी आसान बनाते हैं. हालांकि आप अभी भी न्यूज फीड की प्राथमिकता बदल सकते हैं लेकिन यह लिमिटेड है.

उम्मीद है जिसे फेसबुक जल्द ही आम यूजर के लिए शुरू करेगा. लेकिन आप एक बात ध्यान में रखें, कि कई बार फेसबुक कुछ फीचर को टेस्ट तो करता है लेकिन उसे शुरू नहीं करता. कई बार यह भी होता है कि टेस्ट किए गए फीचर से वो काफी अलग दिखता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement