Advertisement

1.3 अरब लोग अब हर महीने करते हैं फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल

दुनिया भर में 1.3 अरब लोग अब हर महीने फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल करते हैं. कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. मैसेंजर ने 1 अरब मासिक यूजर्स का आंकड़ा साल 2016 के जुलाई में ही पार कर लिया था.

फेसबुक मैसेंजर फेसबुक मैसेंजर
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

दुनिया भर में 1.3 अरब लोग अब हर महीने फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल करते हैं. कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. मैसेंजर ने 1 अरब मासिक यूजर्स का आंकड़ा साल 2016 के जुलाई में ही पार कर लिया था.

फेसबुक ने शुक्रवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'हम मैसेंजर को सबसे बेहतर बनाने के लिए कठिन प्रयास कर रहे हैं और वीडियो चैट के लिए नए मास्क, फिल्टर और रिएक्शन लेकर आ रहे हैं. साथ ही हम अपने वर्चुअल पर्सनल असिस्टेंट को दुनिया के और अधिक हिस्सों में उपलब्ध करा रहे हैं.'

Advertisement

अब मैसेंजर के सक्रिय यूजर्स की संख्या फेसबुक के स्वामित्व वाली ऐप व्हाट्सऐप के यूजर्स जितनी ही पहुंच गई है और दोनों के ही 1.3 अरब सक्रिय मासिक यूजर्स हैं. वहीं, फेसबुक ने जून में घोषणा की थी उसके करीब दो अरब सक्रिय मासिक यूजर्स हैं.

फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम के 70 करोड़ सक्रिय मासिक यूजर्स हैं, जिसमें से 200 करोड़ यूजर्स रोजाना स्टोरीज फीचर का इस्तेमाल करते हैं. फेसबुक निकटतम प्रतिद्वंद्वी स्नैपचैट के 16.6 करोड़ दैनिक सक्रिय यूजर्स हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement