Advertisement

व्हाट्सएप और टेलीग्राम के तर्ज पर आया फेसबुक मैसेंजर का नया फीचर

फेसबुक मैसेंजर में भी अब व्हाट्सएप और टेलीग्राम की तरह एंड टु एंड एन्क्रिप्शन से लैस सीक्रेट कनवर्सेशन का फीचर मिलने वाला है.

फेसबुक सीक्रेट कनवर्सेशन फेसबुक सीक्रेट कनवर्सेशन
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

फेसबुक ने पिछले महीने ऐलान किया था कि मैसेंजर एप के लिए एंड टु एंड एन्क्रिप्शन लाया जाएगा. व्हाट्सएप ने भी ऐसा किया है, लेकिन फेसबुक मैसेंजर में यह सिक्योरिटी आपको सेलेक्ट करने पर मिलेगी. अब कंपनी ने अपने मैसेंजर एप में यह फीचर देना शुरू किया है. फिलहाल इसका बीटा वर्जन दिया जा रहा है.

अगर आपने फेसबुक मैसेंजर अपडेट किया है तो आपको सेटिंग्स में एक सीक्रेट कनवर्सेशन का ऑप्शन दिखेगा. इसमें आप अपने चैट्स के लिए एंड टु एंड एन्क्रिप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं. इस फीचर के जरिए आपके तमाम मैसेज एन्क्रिप्ट हो जाएंगे जैसे सेंडर या रिसीवर के अलावा कोई भी डिकोड नहीं कर सकता.

Advertisement

यह फीचर व्हाट्सएप में दिए गए एंड टु एंड एन्क्रिप्शन की तरह ही है. लेकिन व्हाट्सएप में यह डिफॉल्ट है और फेसबुक में ऑप्ट इन, यानी यहां आपको सेलेक्ट करना होगा. मैसेंजर के प्रोफाइल में क्लिक करके आप इसे देख सकते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले दिनों में इस इस फीचर को और भी एडवांस बनाया जा सकता है. यानी यूजर्स चैट्स को खुद से खत्म होने का टाइम सेट कर सकते हैं. फिलहाल यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स को दिया गया है. आपको बता दें कि सबसे सिक्योर चैटिंग एप माना जाने वाला टेलीग्राम में ऐसे ही फीचर्स हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement