Advertisement

Facebook पर आ सकता है GIF कमेंट का ऑप्शन

कमेंट में GIF फाइल पोस्ट करने के लिए फेसबुक GIF बटन की टेस्टिंग कर रहा है. 

 Facebook पर आ सकता है GIF कमेंट का ऑप्शन Facebook पर आ सकता है GIF कमेंट का ऑप्शन
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक एक GIF बटन की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे यूजर्स कमेंट में Giphy और Tenor जैसे सर्विसेज के GIF पोस्ट कर सकेंगे.

क्या एक महीने के लिए आगे बढ़ेगी जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन की डेडलाइन?

टेकक्रंच में प्रकाशित फेसबुक के बयान में कंपनी ने कहा कि 'हर कोई एक अच्छे GIF को पसंद करता है और हम जानते हैं कि लोग इसे कमेंट के दौरान इस्तेमाल करना चाहते हैं. इसी को ध्यान में रखकर हमनें कमेंट के दौरान GIF पोस्ट करने की क्षमता की टेस्टिंग कर रहे हैं, याद अभी केवल टेस्टिंग जारी है.'

Advertisement

रिपोर्ट्स से पता चला है कि शुरुआत में फेसबुक GIF कमेंट बटन को एक छोटे से ग्रुप को उपलब्ध कराएगी. उसके बाद यदि ये फीचर लोकप्रियता हासिल करती है तो इसे सारे लोगों को उपलब्ध करा दिया जाएगा.

1 अप्रैल से पहले ही आ गया Jio का नया ऑफर, ग्राहकों को मिलेगा 120GB फ्री डेटा

ये बटन फेसबुक मैसेंजर के लिए उपलब्ध GIF बटन की ही तरह काम करेगा, जिससे यूजर्स ट्रेंडिंग GIF फाइल को खोज भी सकते हैं साथ ही किसी एक निर्धारित रिएक्शन के लिए भी GIF फाइल खोज कर कमेंट किया जा सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement