Advertisement

गूगल-रेलटेल शुरू करेंगे वाई-फाई सर्विस, मुंबई के बाद नौ और स्टेशनों पर मिलेगा फ्री इंटरनेट

गूगल-रेलटेल ने इस साल जनवरी में मुंबई सेंट्रल में फ्री वाई-फाई सर्विस शुरू की थी और अब 9 और स्टेशन इस प्रोजेक्ट में जुड़ गए हैं जहां फ्री इंटरनेट मिलेगा.

9 और रेलवे स्टेशनों पर फ्री इंटरनेट 9 और रेलवे स्टेशनों पर फ्री इंटरनेट
स्वाति गुप्ता/IANS
  • मुंबई,
  • 17 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

भारतीय रेल की टेलीकॉम इकाई रेलटेल के साथ मिलकर गूगल ने नौ और स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सर्विस शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है. इसके साथ ही अब इन स्टेशनों की संख्या 10 हो गई है.

बता दें कि गूगल-रेलटेल ने इस साल जनवरी में मुंबई सेंट्रल में फ्री वाई-फाई सर्विस की शुरूआत की थी. नए स्टेशनों में पुणे, भुवनेश्वर और रांची शामिल हैं. रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस रविवार को भुवनेश्वर में आधिकारिक तौर पर यह सर्विस शुरू हो जाएगी.

Advertisement

अगले हफ्ते यह सर्विस जयपुर, उज्जैन और इलाहाबाद में शुरू होगी. रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा इस परियोजना का शुभारंभ किए जाने की उम्मीद है. इन शहरों के साथ ही भोपाल, रायपुर, विजयवाड़ा, काचेगुड़ा, एर्णाकुलम जंक्शन और विशाखापत्तनम पर भी यह सुविधा शुरू होगी.

दरअसल रेलटेल और गूगल की 100 स्टेशनों को वाई-फाई से लैस बनाने की योजना है. इस परियोजना के तहत कुल 400 स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जानी है. इस मुफ्त वाई-फाई सेवा का फायदा देशभर में हर रोज रेलवे से सफर करने वाले करीब 1 करोड़ यात्री उठा पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement