
चीनी कंपनी Haier ने भारत में 43 इंच का फुल एचडी एंड्रॉयड स्मार्ट एलईडी
टीवी लॉन्च किया है, जो वायरलेस डिस्प्ले (WiDi) तकनीक से लैस है. इस तकनीक के जरिए टीवी को मोबाइल से कनेक्ट कर के फोटो, वीडियो और फिल्में देखी जा सकती हैं. साथ ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन के एप्स भी इस टीवी में यूज किए जा सकते हैं.
इस टीवी में तीन HDMI पोर्ट के साथ USB 2.0 और USB 3.0 पोर्ट भी दिए गए हैं. कंपनी के मुताबिक, इस टीवी को कनेक्टिविटी के लिहाज से काफी बेहतर बनाया गया है.
ऑटो वॉल्यूम लेवलर और 3D डिजिटल कॉम्ब फिल्टर
इस टीवी में ऑटो वॉल्यूम लेवलर और 3D डिजिटल कॉम्ब फिल्टर दिया गया है. ऑटो वॉल्यूम लेवलर से चैनल बदलते वक्त लोगों को वॉल्यूम की प्रॉब्लम नहीं होगी.
उदाहरण के तौर पर अगर आप एक चैनल से दूसरा चैनल बदलेंगे तो उस चैनल की भी वॉल्यूम उतनी ही होगी जितनी पहले वाले चैनल की थी. आम तौर पर दूसरा चैनल बदलने में कम या ज्यादा वॉल्यूम की प्रॉब्लम होती है.
3D डिजिटल कॉम्ब फिल्टर टीवी के कलर लॉस को कम करने के साथ ही पिक्चर क्वालिटी को बेहतर करने का काम भी करेगा.
Haier के इस मॉडल (LE43B7600A) की कीमत भारत में 49,990 रुपये रखी गई है. हालांकि कंपनी इसके साथ एक्सटेंडेड वॉरंटी भी दे रही है.