Advertisement

हार्ट रेट सेंसर के साथ Honor ने भारत में लॉन्च किया नया फिटनेस बैंड

भारत में अपने वियरेबल लाइन का विस्तार करते हुए Huawei के Honor ब्रांड ने भारत में  Honor Band A2 को लॉन्च किया है. इस फिटनेस बैंड की घोषणा पिछले साल मई में की गई थी. ग्राहक भारत में इसे 8 जनवरी से खरीद पाएंगे. कंपनी ने इसकी कीमत 2,499 रुपये रखी है और ये ब्लैक फिनिश कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Honor Band A2 Honor Band A2
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

भारत में अपने वियरेबल लाइन का विस्तार करते हुए Huawei के Honor ब्रांड ने भारत में  Honor Band A2 को लॉन्च किया है. इस फिटनेस बैंड की घोषणा पिछले साल मई में की गई थी. ग्राहक भारत में इसे 8 जनवरी से खरीद पाएंगे. कंपनी ने इसकी कीमत 2,499 रुपये रखी है और ये ब्लैक फिनिश कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Advertisement

Honor Band A2 में 0.96-इंच OLED टचस्क्रीन पैनल और हार्ट रेट सेंसर दिया गया है. Band A2 में एक्सरसाइज के हार्ट रेट रिकॉर्ड, टाइम और डिस्टेंस डेटा को दिखाने की क्षमता है. इसमें साइकल चलना, दौड़ना और दौड़ना इत्यादि शामिल है. साथ ही ये स्टेप काउंट और कैलोरी बर्न होने का भी हिसाब दिखाता है. ये बैंड यूजर को अपनी नींद का भी खयाल में मदद करेगा.

इसके अलावा Honor Band A2 से रियल टाइम में कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन रिसीव किए जा सकते हैं. ये बैंड स्वेट और वाटर रेसिस्टेंट भी है. इसे सिंगल चार्ज में 9 दिनों तक चलाया जा सकता है.

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, हुआवेई उपभोक्ता व्यापार समूह के उपाध्यक्ष (बिक्री) पी. संजीव ने बताया, 'ऑनर 'Band A2' एक स्वस्थ जीवनशैली जीने में मदद करता है और सोशल फ्रंट पर भी अपडेट रखता है.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement