Advertisement

HP ने लॉन्च किया सबसे पतला लैपटॉप Spectre 13

एचपी ने Windows बेस्ड दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप लॉन्च किया है. इसमें Intel M प्रोसेसर दिया गया है.

HP Spectre 13 HP Spectre 13
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

अमेरिकी टेक कंपनी HP ने दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप Spectre 13 लॉन्च किया है. यह लैपटॉप सिर्फ 10.4mm पतला है, और इसकी स्क्रीन 13.3 इंच की है. इस लैपटॉप पर कंपनी ने एक अपना मोडिफाइड लोगो लगाया है जिसे खास इसके लिए ही बनाया गया है.

स्पेसिफिकेशन
Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस लैपटॉप के बेसिक वैरिएंट में फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 8GB रैम और 265GB की मेमोरी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इसमें एक हीट पाइप लगाया गया है जो प्रोसेसर की हीट निकालता है. इसके अलावा इसके बेहतर वेंट के लिए इसमें दो पावरफुल फैन लगाए गए हैं.

Advertisement

डिजाइन
इसके लुक की बात करें तो इस लैपटॉप में एल्यूमिनियम का ज्यादा यूज किया गया है . इसका बॉट कार्बन फाइबर का बना जिसकी वजह से यह काफी हल्का भी है. फोल्ड करने के लिए इसमें पिस्टन हिंज लगा है.

कीमत
इसका बेस मॉडल की कीमत $1169 (लगभग 77,943 रुपये) है. इसके लिए 25 अप्रैल से बुकिंग शुरू की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement