Advertisement

Computex 2017: इंटेल ने पेश किए पावरफुल प्रोसेसर, ये है स्पीड

इंटेल के मुताबिक 18 कोर और 36 थ्रेड वाला यह पहला कंप्यूजर डेस्कटॉप प्रोसेसर है. Core X इंटेल के X299 मदरबोर्ड चिपसेट के साथ काम करेगा जो आने वाले हफ्तों में कंपनी अपने पार्टनर के साथ मिलकर पेश कर सकती है.

Intel Processor Intel Processor
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

ताइवान में Computex 2017 की शुरुआत हो चुकी है और इंटेल ने पावरफुल प्रोसेसर लॉन्च कर दिया है. यह एशिया का सबसे बड़ा कंप्यूटर शो है जिसमें दुनिया भर की कंपनियां नई टेक्नॉलॉजी और डिवाइस पेश करती हैं.

अमेरिकी चिपसेट दिग्गज कंपनी इंटेल ने डेस्कटॉप के लिए एक नए प्रोसेसर सीरीज Core X की शुरुआत की है. यह Core i5 और Core i7 से भी ज्यादा पावरफुल है. इसके अलावा कंपनी ने इस इवेंट में Core i9 भी पेश कर दिया है.

Advertisement

इंटेल ने Core X को गेमिंग और पावरफुल कंप्यूटर्स को टार्गेट करके बनाया है. इसकी खासियत यह होगी कि इस प्रोसेसर वाले डिवाइस पर बेस्ट रिजोलुशन में गेम खेल सकते हैं या वीडियो देख सकते हैं.

इंटेल के मुताबिक 18 कोर और 36 थ्रेड वाला यह पहला कंप्यूटर डेस्कटॉप प्रोसेसर है. Core X इंटेल के X299 मदरबोर्ड चिपसेट के साथ काम करेगा जो आने वाले हफ्तों में कंपनी अपने पार्टनर के साथ मिलकर पेश कर सकती है.

गौरतलब है कि Core X सीरीज 6th जेनेरेशन Skylake के अपडेटेड वर्जन वाल प्लेटफॉर्म पर ही डेवेलप किया गया है. Core i7-7802X में 8 कोर और 16 थ्रेड दिया गया है इसकी स्पीड 4.3GHz तक है. इसमें इंटेल टर्बो बूस्ट 3.0 दिया गया है जो और भी बेहतर स्पीड देगा.

Intel Core i9-7900X में 10 कोर के साथ 20 थ्रेड्स दिए गए हैं. इसकी क्लॉक स्पीड 3.3GHz है और इसमें टर्बो बूस्ट 2.0 दिया गया है.

Advertisement

Core i9 प्रोसेसर के फ्लैगशिप मॉडल में 18 कोर और 36 थ्रेड दिए गए हैं. Intel i9-7980XE की कीमत 1999 डॉलर रखी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement