Advertisement

इंटेक्स ने लॉन्च किया बजट कॉलिंग टैबलेट I-Buddy IN-7DD01

इंटेक्स ने 5,499 रुपये में 3G कॉलिंग टैबलेट लॉन्च किया है जिसमें 1GB रैम के साथ 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.

I-Buddy IN-7DD01 I-Buddy IN-7DD01
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

स्वदेशी कंपनी इंटेक्स ने वॉयस कॉलिंग टैबलेट I-Buddy IN-7DD01 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 5,499 रुपये है और इसे सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से ही खरीदा जा सकता है. फिलहाल इसपर छूट मिल रही है और कस्टमर्स इसे 4,799 रुपये में खरीद सकते हैं.

7 इंच एलसीडी स्क्रीन वाले इस टैब में मीडियाटेक क्वॉडकोर प्रोसेसर और 1GB रैम के साथ 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ा कर 32GB तक की जा सकती है.

Advertisement

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमे 2 मेगापिक्सल रियर और वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी ओटीजी और 3G सहित FM रेडियो, जीपीएस, एजीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

इसकी बैट्री 2,800mAh की है और इसका सिर्फ ब्लैक वैरिएंट ही उपलब्ध होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement