Advertisement

फुटबॉल प्रेमियों के लिए जियो और एयरटेल का तोहफा

रिलायंस जियो और एयरटेल ने ये घोषणा की है कि उनके टीवी ऐप्स- Jio TV और Airtel TV फीफा वर्ल्ड कप 2018 का सीधा प्रसारण करेंगे. फीफा वर्ल्ड कप 2018 का आयोजन रशिया में किया जाएगा. ये साल का बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

रिलायंस जियो और एयरटेल ने ये घोषणा की है कि उनके टीवी ऐप्स- Jio TV और Airtel TV फीफा वर्ल्ड कप 2018 का सीधा प्रसारण करेंगे. फीफा वर्ल्ड कप 2018 का आयोजन रशिया में किया जाएगा. ये साल का बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट है. यदि आप फुटबॉल प्रेमी है तो 14 जून से लेकर 15 जुलाई तक इन ऐप्स के जरिए लाइव मैच देख सकते हैं. इसके अलावा 14 जून से लेकर 18 जून तक इंडिया-अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच भी खेला जाना है. इसे भी जियो यूजर्स टीवी ऐप पर देख पाएंगे.

Advertisement

एयरटेल टीवी ऐप पर फीफा वर्ल्ड कप का सीधा प्रसारण हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी किया जाएगा. साथ ही ऐप में मैच से संबंधित कई तरह के अपडेट्स भी दिए जाएंगे. साथ ही यहां मैच के कई एक्सक्लूसिव वीडियोज भी मौजूद होंगे. इसी तरह जियो टीवी ऐप पर भी यूजर्स के लिए प्रीमियम स्पोर्ट्स कंटेंट उपलब्ध होंगे. केवल यूजर्स को इन ऐप्स को डाउनलोड करना होगा.

इसके अलावा आपको बता दें हाल ही में जियो ने अपने नए 'डबल धमाका ऑफर' की घोषणा की थी, जिसमें यूजर्स को चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पर प्रतिदिन 1.5GB अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा. जियो का ये नया ऑफर 30 जून तक जारी रहेगा.

जियो की ओर से ये नया ऑफर एयरटेल के प्लान के जवाब में उतारा गया है. एयरटेल ने हाल ही में 149 रुपये और 399 रुपये के दो नए प्लान को लॉन्च किया था. हालांकि एयरटेल के नए प्लान्स केवल चुनिंदा ग्राहकों को ही उपलब्ध कराए गए थे. जबकि जियो का प्लान सभी यूजर्स के लिए वैलिड है.

Advertisement

जियो डबल धमाका ऑफर में क्या है नया?

प्रतिदिन 1.5GB डेटा पैक- 149, 349, 399, 449 रुपये, अब मिलेगा प्रतिदिन 3GB डेटा

प्रतिदिन 2GB डेटा पैक- 198, 398, 448, 498 रुपये, अब मिलेगा प्रतिदिन 3.5GB डेटा

प्रतिदिन 3GB डेटा पैक- 299 रुपये, अब मिलेगा प्रतिदिन 4.5GB डेटा

प्रतिदिन 4GB डेटा पैक- 509 रुपये, अब मिलेगा प्रतिदिन 5.5GB डेटा

प्रतिदिन 5GB डेटा पैक- 799 रुपये, अब मिलेगा प्रतिदिन 6.5GB डेटा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement