Advertisement

बजट फिटनेस बैंड की टक्कर, Mi Band 3 या Honor Band 4?

फिटनेस बैंड खरीदना चाहते हैं तो आपके पास इस सेग्मेंट में दो बेस्ट ऑप्शन हैं. शाओमी और ऑनर के लेटेस्ट फिटनेस बैंड भारत में मिल रहे हैं.

Honor Band 4 Honor Band 4
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

फिटनेस ट्रैकर धीरे धीरे स्मार्टफोन की तरह ही लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बनता जा रह है. भारत में कई कंपनियां फिटनेस ट्रैकर बेचती हैं. हाल ही में दो फिटनेस ट्रैकर मार्केट में आए हैं जो बजट हैं. शाओमी ने कुछ महीने पहले लॉन्च किया है Mi Band 3. चीनी स्मार्टफोन मेकर हॉनर का नया फिटनेस बैंड Honor Band 4 लॉन्च किया है.

Advertisement

यहां दोनों बैंड के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में बताते हैं. इससे आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन सा बैंड आपके लिए बेहतर है.

डिस्प्ले – Mi Band 3 में 0.78 इंच की ओलेड टच स्क्रीन दी गई है, जबकि Honor Band 4 में 0.95 इंच की एमोलेड कलर्ड टच स्क्रीन दी गई है.

वॉटर प्रूफ – दोनों ही बैंड 50 मीटर वॉटर प्रूफ हैं

बैटरी – Mi Band 3 में 110mAh की बैटरी है, जबकि Honor Band 4 में आपको 100mAh की बैटरी मिलती है.

स्टैंडबाइ बैकअप – Mi Band 3 के साथ कंपनी 20 दिन का दावा करती है, जबकि Honor Band 4 के साथ 15 दिन का बैकअप का दावा है.

चार्जिंग टाइम – दोनों ही 2 घंटे में फुल चार्ज होंगे

ब्लूटूथ वर्जन – Mi Band 3 में ब्लूटूथ 4.1 दिया गया है, जबकि  Honor Band 4 में ब्लूटूथ 4 मिलता है.

Advertisement

मुख्य फीचर्स – Mi Band 3 में एलार्म क्लॉक,  डिस्टेंस रिकॉर्डिंग, इनकमिंग कॉल्स, हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मैनेजमेंट, ब्लूटूथ डायलिंग, कॉल रिमाइंडर जैसे फीचर्स हैं.

Honor Band 4 में भी हार्ट रेट मॉनिटर सहित कैलरी बर्न्ड मेजरमेंट, डिस्टेंस रिकॉर्डिंग फीचर दिया गया है. कुल मिला कर कहें कि वेलनेस फीचर्स दोनों बैंड में एक जैसे ही दिए गए हैं. दोनों में ज्यादा फर्क नहीं है.

डिस्प्ले Honor Band 4 की बड़ी है कलरफुल टचस्क्रीन की वजह से आपको यह देखने में अच्छी लग सकती है.

कीमत – Honor Band 4 की कीमत 2,599 रुपये है, जबकि Mi Band 3 आपको 1,999 रुपये में मिलेगा. इन दोनों फिटनेस बैंड में लगभग 600 रुपये का फर्क है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement