Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट की DNA में डेटा स्टोर करने की प्लानिंग

माइक्रोसॉफ्ट अगले कुछ सालों में DNA के स्ट्रैंड्स में डेटा स्टोर करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी के कंप्यूटर आर्किटेक्ट्स ने ये खुलासा किया है.

माइक्रोसॉफ्ट माइक्रोसॉफ्ट
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट अगले कुछ सालों में DNA के स्ट्रैंड्स में डेटा स्टोर करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी के कंप्यूटर आर्किटेक्ट्स ने ये खुलासा किया है.

MIT टेक्नोलॉजी रिव्यू में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट को दशक के अंत तक एक डेटा सेंटर के भीतर DNA का उपयोग कर एक ऑपरेशनल स्टोरेज सिस्टम होने की उम्मीद है.

इस समय ढेर सारी सूचनाओं को छोटे से जगह में कलेक्ट करने का सबसे अच्छा और सबसे सस्ता तरीका मैग्नेटिक टेप है, जो सूचनाओं को 30 साल तक रख सकता है. लेकिन डेटा जेनेरेशन विस्फोटक स्तर पर पहुंच चुका है और मैग्नेटिक टेप्स बहुत कम उपयोगी रह गए हैं.

Advertisement

साइंसएलर्ट की रिपोर्ट में शनिवार को बताया गया कि इसलिए माइक्रोसॉफ्ट के कंप्यूटर आर्टिटेक्ट डीएनए जैसे किसी बायोलॉजिकल मटेरियल पर विचार कर रहे हैं, जिसमें भारी मात्रा में डिजिटल सूचनाओं को कलेक्ट कर रखा जा सके, जिसकी क्षमता एक बहुत ही छोटी जगह में 70 वर्षों से भी अधिक समय के लिए आंकड़ों को कलेक्ट करने की है.

हालांकि, न्यूक्लिक एसिड सिक्वेंस के रूप में आंकड़े को रिकॉर्ड करने के लिए वैज्ञानिकों को चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

रिपोर्ट में कहा गया, 'खुले बाजार के मटेरियल का उपयोग करने से इस प्रक्रिया पर करीब 8 लाख डॉलर खर्च होंगे. इसका मतलब यह है कि इसे प्रतिस्पर्धी विकल्प बनने के लिए अभी हजारों गुना सस्ता होना पड़ेगा.'

साइंसएलर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, नई टेक्नोलॉजी से जीन सिक्वेंसिंग की लागत घटी है, जिससे माइक्रोसॉफ्ट अपने लक्ष्य को पूरा कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement