Advertisement

Myntra सेल: बड़े ब्रांड्स पर मिल रही है 80% तक की छूट, यहां देखें ऑफर

Myntra ने अपने ग्राहकों के लिए तोहफा पेश किया है. ई-कॉमर्स साइट Myntra ने 14 से 16 जुलाई तक ब्लॉकबस्टर सेल का आयोजन किया है. यहां ग्राहक 50-80 प्रतिशत तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही चुनिंदा पेमेंट ऑप्शन के साथ अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी.

Myntra सेल Myntra सेल
साकेत सिंह बघेल
  • ,
  • 15 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

Myntra ने अपने ग्राहकों के लिए तोहफा पेश किया है. ई-कॉमर्स साइट Myntra ने 14 से 16 जुलाई तक ब्लॉकबस्टर सेल का आयोजन किया है. यहां ग्राहक 50-80 प्रतिशत तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही चुनिंदा पेमेंट ऑप्शन के साथ अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी.

ग्राहक अगर 14 से 16 जुलाई के बीच स्टैंडर्ड चार्टर्ड डेबिट या क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो मिनिमम 3000 रुपये खर्च करने पर ग्राहकों को 1000 रुपये (10%) तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसी तरह का डिस्काउंट येस बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड की खरीदी पर भी दिया जा रहा है.

Advertisement

ग्राहक यदि PhonePe वॉलेट का उपयोग करते हैं तो उन्हें 150 रुपये तक 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. ग्राहक कुछ चुनिंदा घंटों मिलने वाले कूपन्स का भी फायदा उठा सकते हैं. इसमें ग्राहकों 23% तक की छूट मिल पाएगी.

इस सेल के दौरान ग्राहक बड़े ब्रांड्स पर बड़े डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. ग्राहक Nike में 50%, Puma में 30% - 60%, Roadster में 40% - 70%, U.S. POLO ASSN 40% - 60%, Vero Moda 40% - 60% तक के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही मेंस फुटवियर पर ग्राहक 80% तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement