Advertisement

एलियन पर कोई घोषणा नहीं करेगा नासा, हैकरों का दावा गलत

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कहना है कि वह एलियन (दूसरे ग्रह के प्राणी) के जीवन के बारे में किसी तरह की घोषणा नहीं करने जा रहा. मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि नासा एलियन के जीवन से संबंधित उपलब्ध फैक्ट्स के बारे में जल्द घोषणा करने वाला है, जिसका दावा हैकरों के एक ग्रुप ने किया था, लेकिन एजेंसी ने ऐसी रिपोर्ट से इनकार किया है.

एलियन पर कोई घोषणा नहीं करेगा नासा एलियन पर कोई घोषणा नहीं करेगा नासा
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कहना है कि वह एलियन (दूसरे ग्रह के प्राणी) के जीवन के बारे में किसी तरह की घोषणा नहीं करने जा रहा. मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि नासा एलियन के जीवन से संबंधित उपलब्ध फैक्ट्स के बारे में जल्द घोषणा करने वाला है, जिसका दावा हैकरों के एक ग्रुप ने किया था, लेकिन एजेंसी ने ऐसी रिपोर्ट से इनकार किया है.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ न्यूज के अनुसार, नासा के विज्ञान मिशन निदेशालय के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर थॉमस जुर्बुचेन ने सोमवार को ऐसी रिपोर्ट से इनकार किया और पुष्टि की कि नासा के वैज्ञानिक अब भी एलियन के जीवन से संबंधित तथ्यों की खोज कर रहे हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, 'क्या हम इस ब्रम्हांड में अकेले हैं? हम फिलहाल इस बारे में नहीं जानते. हस सवाल का जवाब ढूंढ़ने के लिए हमारे कई मिशन चला रहे हैं. इन पर काम हो रहा है.'

मीडिया में इस तरह की खबरें एक हैकिंग ग्रुप 'एनॉनिमस' द्वारा 12 मिनट का एक वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किए जाने के बाद आईं, जिसमें मुखौटा पहने एक शख्स को यह कहते दिखा और सुना गया कि जुर्बुचेन ने अप्रैल में कांग्रेस की एक सुनवाई के दौरान कहा था कि 'हमारी सभ्यता ब्रम्हांड में एलियन के जीवन के सबूत की खोज की कगार पर है.' इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement