Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

फेक न्यूज को लेकर मुश्किल में वॉट्सएप, सरकार की सख्ती के बाद कार्रवाई का दिया भरोसा

सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ (फर्जी खबरों) की भरमार की वजह से देश के कई हिस्सों में निर्दोष लोगों की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. भारत सरकार ने वॉट्सएप को अपने प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग होने से रोकने में नाकाम रहने पर मंगलवार को आगाह किया था.

Advertisement

Mobiistar XQ Dual रिव्यू: सेल्फी के लिए खरीदें, वर्ना रहने दें

वियतनाम की कंपनी Mobiistar ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक बजट स्मार्टफोन Mobiistar XQ Dual के साथ दस्तक दी है. इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये है और इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. चूंकि यह बजट स्मार्टफोन है और भारतीय बाजार कमोबेश बजट स्मार्टफोन पर ही टिका है इसलिए इस सेग्मेंट में कई स्मार्टफोन हैं जिनसे इसका मुकाबला होगा.

एयरटेल और सावन के साथ भी शेयर किया गया FB यूजर का डेटा

सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक यूजर डेटा दूसरी कंपनियों के साथ शेयर करने को लेकर लगातार सुर्खियों में है. अब यह बात सामने आ रही है कि फेसबुक ने जिन कंपनियों के साथ यूजर डेटा शेयर किया है उनमें एयरटेल और म्यूजिक ऐप सावन भी शामिल हैं.

Advertisement

दमदार बैटरी और तीन कैमरे वाला स्मार्टफोन 6,499 रुपये में लॉन्च

iVoomi i2 Lite स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 6,499 रुपये रखी है. ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन मर्करी ब्लैक, सैटर्न गोल्ड, मार्स रेड और नेपच्यून ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. लॉन्च ऑफर के तौर पर इस स्मार्टफोन के साथ नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन ग्राहकों को मिलेगा.

सैमसंग यूजर्स की शिकायत, प्राइवेट फोटो अपने आप हो रही फॉरवर्ड

सैमसंग के कुछ स्मार्टफोन में एक बग पाया गया है जो यूजर्स की प्राइवेट फोटोज बिना उनकी जानकारी के किसी भी कॉन्टैक्ट्स को भेज रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यूजर्स इसकी शिकायत भी कर रहे हैं. फिलहाल Samsung Galaxy Note 8 और Galaxy S9 इससे प्रभावित बताए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement