Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

4GB रैम और 13MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Samsung का मिड रेंज स्मार्टफोन

Samsung ने आज यानी बुधवार को अपने नए मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy On7 Prime को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे गुरुग्राम के इवेंट में लॉन्च किया गया. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन पर मिलेगा. इसे पिछले हफ्ते सैमसंग के UEA साइट पर स्पॉट किया गया था.

Advertisement

आवाज की गति से 5 गुना ज्यादा तेज चलेगा ये स्पाई प्लेन

Boeing ने दिग्गज स्पाई प्लेन Blackbird SR-71 का अगला मॉडल पेश किया है जो आवाज की गति से 5 गुना ज्यादा तेज चलेगा. दरअसल बोइंग ने एक ऐसे नए एयरक्राफ्ट का कॉन्सेप्ट पेश किया है जो आवाज की गति को भी मात दे देगा.

Jio का नया धमाका, अब इस प्लान में मिलेगा पहले से ज्यादा डेटा

रिलायंस जियो ने जियोफोन के लिए अपने प्रीपेड टैरिफ पैक को अपग्रेड किया है. 153 रुपये वाले प्रीपेड पैक में अब प्रतिदिन 1GB 4G हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी, रोमिंग) और प्रतिदिन 100SMS दिया जाएगा. इसके साथ ग्राहकों को जियो ऐप्स के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की ही रहेगी.

FB को महंगा पड़ा न्यूज फीड में बदलाव लाना, 2 खरब से ज्यादा का नुकसान

Advertisement

फेसबुक ने हाल ही में न्यूज फीड में बदलाव की घोषणा की थी, अब इस बदलाव का खामियाजा कंपनी को घाटे के रूप में भुगतना पड़ा है. फोर्ब्स द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी को कुल निजी संपत्ति में करीब 3.3 अरब डॉलर का घाटा हुआ है.

करोड़ों के कार बेच चुकी है ये चीनी कंपनी, US मार्केट में आड़े आ रहा ट्रंप का नाम

चीनी ऑटोमेकर कंपनी GAC अमेरीकी बाजार में अगले साल उतारे जाने वाले मॉडलों के नाम को बदलने जा रही है. क्योंकि 'Trumpchi' नाम बहुत हद तक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ा हुआ लगता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement