Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Oppo लाया Find X, क्या नया ट्रेंड बना देगा ये स्मार्टफोन?

काफी चर्चा में रहने के बाद ओप्पो ने आखिरकार अपने Find X स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि एक अलग तरह का कैमरा स्लाइडर दिया गया है. इसकी वजह से सामने से देखने पर केवल स्क्रीन ही नजर आती है. ऐसा ही स्मार्टफोन Nex सीरीज में वीवो ने भी उतारा है लेकिन उसमें इस तरह का स्लाइडर नहीं दिया गया है. आजकल तमाम कंपनियां पूरी तरह से बेजल-लेस डिस्प्ले देने की कोशिश कर रही हैं, ऐसे में मुमकिन है कि ओप्पो का ये नया स्मार्टफोन मार्केट में नया ट्रेंड बना दे.

Advertisement

एंड्रॉयड मैसेज के लिए Google जारी कर रहा डेस्कटॉप ब्राउजर सपोर्ट

गूगल एंड्रायड मैसेज के लिए डेस्कटॉप ब्राउजर सपोर्ट जारी करने जा रहा है, जिससे यूजर्स को अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर मिले मैसेज को निजी कम्प्यूटर (PCs) पर सेंड, व्यू और रिसीव करने की सुविधा मिले.

नई कावासाकी Ninja 1000 भारत में लॉन्च, कीमत 9.99 लाख

2019 Kawasaki Ninja 1000 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. नई बाइक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

Panasonic का नया स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 5,599 रुपये

Panasonic ने भारत में अपने P-सीरीज के नए स्मार्टफोन P90 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन की कीमत 5,599 रुपये रखी है. ग्राहकों के लिए ये ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा. याद के तौर पर बता दें कंपनी ने हाल ही में Panasonic P95 स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 4,999 रुपये रखी गई थी. ग्राहक इसे आज यानी 20 जून से ही प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे.

Advertisement

अजब: पहली बार विशालकाय ब्लैक होल तारे को लीलता दिखा

हम सबने सुना है कि ब्लैक होल काफी खतरनाक होता है. इसकी गुरुत्वाकर्षण शक्ति लाइट को भी अपने अंदर समा लेती है या यूं कहें लाइट भी यहां से वापस नहीं आ पाती. लेकिन आज तक वैज्ञानिकों ने भी रियल टाइम में किसी तारे को ब्लैक होल के अंदर समाते नहीं देखा था. हालांकि ऐसे घटनाओं की कई काल्पनिक तस्वीरें मौजूद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement