Advertisement

ऑटो से लेकर मोबाइल तक यहां जानें आज दिनभर टेक की दुनिया में क्या-क्या हुआ

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

Xiaomi Mi 6 पाकिस्तान में लॉन्च, भारतीय बाजार से रहेगा दूर

चीनी टेक्नोलॉजी दिग्गज शाओमी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन यानी MI 6 को पाकिस्तान में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 46,999 रुपये है. पाकिस्तान में यह Xiaomi Store Pakistan और Daraz के जरिए बेचा जाएगा.

Coolpad ने भारत में लॉन्च किया Cool Play 6, जानें फीचर्स और कीमत

Coolpad ने अपने नए फ्लैगशिप Cool Play 6 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी है. इस स्मार्टफोन को चीन में इस साल मई में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने बताया कि इसे भारतीय बाजार के हिसाब से विशेष रूप से तैयार किया गया है.

Advertisement

Exclusive: Sarahah पर मैसेज भेजने वाले की पहचान हो सकती है जाहिर

एनोनिमस कंस्ट्रक्टिव फीडबैक ऐप सराहा हफ्ते भर में भारत में काफी पॉपुलर हो चुका है. प्ले स्टोर से लेकर ऐपल के ऐप स्टोर में यह अपने सेग्मेंट में टॉप पर है. करोड़ों लोगों ने इसे डाउनलोड किया है और इस्तेमाल कर रहे हैं.

भारत में लॉन्च हुई Yamaha Fazer25, ये हैं खूबियां और कीमत

भारतीय बाजार में Yamaha की बाइक्स काफी पॉपुलर हैं. जापान की इस ऑटो दिग्गज ने भारत में Fazer25 लॉन्च कर दी है जो Fazer 150 का अपग्रेडेड वैरिएंट है. इस बाइक में 249cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है. यह इंजन 8000rpm पर 20.9PS पावर जेनरेट करता है.

Uber जैसे ऐप्स से बैंकिंग डीटेल्स चोरी कर रहा है ये मैलवेयर

Advertisement

आमतौर पर हैकर्स और साइबर अपराधी बैंकिंग ऐप के जरिए आपके डेबिट क्रेडिट कार्ड की जानकारियां चुराते हैं. लेकिन अब हैकर्स न बैकिंग ऐप के अलावा दूसरे ऐप्स को टार्गेट कर रहे हैं जिनमें आपकी बैकिंग से जुड़ी जानकारियां दर्ज की जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement