Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

3GB रैम और 13MP सेल्फी कैमरे वाला सैमसंग का मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च

samsung ने भारत में गुप्त रूप से अपने नए स्मार्टफोन Galaxy J7 Prime 2 को लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन Galaxy J7 Prime का ही अपडेटेड वेरिएंट है. कंपनी ने इसकी कीमत 13,990 रुपये रखी है. फिलहाल इस स्मार्टफोन को बाकी ई-कॉमर्स साइट जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजन पर लिस्ट नहीं किया गया है.

Advertisement

4GB रैम के साथ लॉन्च हुआ ये 4G स्मार्टफोन, जानें तमाम खूबियां

ZTE के सब ब्रांड Nubia ने चीन में अपने नए स्मार्टफोन Nubia V18 को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खूबी इसका 6.01 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4GB रैम है. ग्राहकों को इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक के साथ फिंगर प्रिंट स्कैनर भी मिलेगा. हालांकि इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप नहीं दिया गया है.

फ्लिपकार्ट पर आया माइक्रोमैक्स का नया बजट स्मार्टफोन, जानें- खूबियां

इस महीने की शुरुआत में माइक्रोमैक्स ने अपने Bharat 5 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Canvas Infinity Life को लॉन्च करने की तैयारी में है. क्योंकि इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है. इस लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन की सारी खूबियों और कीमत का खुलासा हो गया है. केवल आधिकारिक घोषणा बाकी रह गई है.

Advertisement

Jio को टक्कर देने Idea लेकर आया ये ऑफर, रोज मिलेगा 5GB डेटा

आइडिया ने एक नया प्रीपेड पैक लॉन्च किया है इसमें अनलिमिटेड कॉल के साथ प्रतिदिन 5GB 4G/2G दिया जा रहा है. इस पैक में प्रतिदिन 100 SMS भी शामिल है. इस प्लान की कीमत 998 रुपये रखी गई है और इसकी वैलिडिटी 35 दिनों की है. आइडिया के इस नए पैक का मुकाबला एयरटेल और रिलायंस जियो के 799 रुपये वाले पैक से रहेगा.

मिला चैलेंज, मस्क ने FB से डिलीट किया Tesla-SpaceX का पेज

Tesla और SpaceX के चीफ एग्जीक्यूटिव एलोन मस्क ने दोनों कंपनियों के फेसबुक पेज को डिलीट कर दिया है. ये सब मस्क ने ट्विटर पर एक चुनौती को स्वीकार करते हुए किया है. इन दोनों कंपनियों के फेसबुक पेज पर कुल 5 मिलियम से भी ज्यादा लाइक्स थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement