Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

Flipkart के फाउंडर सचिन बंसल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

ई-कॉमर्स मेजर फ्लिपकार्ट के फाउंडर सचिन बंसल, बिन्नी बंसल और तीन साथी कर्मचारियों के खिलाफ कथित रूप से एक व्यवसायी को धोखा देने के मामले में केस रजिस्टर किया गया है. व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि उनकी कंपनी ने फ्लिपकार्ट को 12,500 लैपटॉप का सप्लाई दिया था, जिसका 9.96 करोड़ रुपये का बकाया फ्लिपकार्ट की ओर से नहीं दिया गया.

Advertisement

दिसंबर की इस तारीख तक बढ़ा Jio का ट्रिपल कैशबैक ऑफर

रिलायंस जियो ने इस महीने की शुरुआत में ट्रिपल कैशबैक ऑफर पेश किया था अब इस ऑफर की वैलिडिटी बढ़ाकर 15 दिसंबर तक कर दी गई है. रिलायंस जियो का ट्रिपल कैशबैक ऑफर 9 नवंबर को पेश किया गया था और शुरुआत में इसकी वैलिडिटी केवल 10 नवंबर से 25 नवंबर तक ही रखी गई थी. अब कंपनी की ओर से इस ऑफर को विस्तार दिया गया है.

iPhone X जैसा दिखता है Oppo का ये नया स्मार्टफोन, वीडियो वायरल

चीनी स्मार्टफोन मेकर ओपो के एक कथित स्मार्टफोन का वीडियो लीक हुआ है. इस वीडियो में दिख रहा स्मार्टफोन में ओपो की ब्रांडिंग है, लेकिन यह बिल्कुल iPhone X जैसे लग रहा है. हाल ही में कंपनी ने बेजल लेस स्मार्टफोन्स- R11s और R11s Plus लॉन्च किया है.

Advertisement

Mi A1 और Redmi Note 4 खरीदें और पाएं इतना कैशबैक

Xioami अपने दो बेहद पॉपुलर स्मार्टफोन Mi A1 और Redmi Note 4 को पेटीएम ऐप के जरिए खरीदने पर फ्लैट 300 रुपये का कैशबैक दे रहा है. ये ऑफर केवल 27 नवंबर से लेकर 3 दिसंबर तक के लिए वैलिड होगा. कंपनी की ओर से ये जानकारी सोमवार को साझा की गई. Mi A1 की कीमत 14,999 रुपये है वहीं Redmi Note 4 की कीमत 9,999 रुपये है.

Oppo F5 Youth एडिशन, फीचर्स और कीमत

चीनी स्मार्टफोन मेकर ओपो ने हाल ही में भारत में बेजल लेस डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन Oppo F5 लॉन्च किया था. लॉन्च के दौरान ही कंपनी ने इसका एक खास एडिशन बाद में लॉन्च करने का वादा किया था. यह नया वैरिएंट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है और  इस नए वैरिएंट में 6GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement