Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Tesla गाड़ियों के दुनिया भर में जल्द होंगे 10,000 सुपरचार्जर: मस्क

टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलोन मस्क ने अपनी कंपनी के इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए दुनिया भर में साल 2019 के अंत तक 10,000 सुपरचार्जर स्टेशनों को स्थापित करने की योजना बनाई है. वर्तमान में दुनिया भर में कुल 1,229 सुपरचार्जर स्टेशन हैं, जिसके साथ 9,623 सुपरचार्जर स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई गई है.

Advertisement

Netgear का नया गेमिंग Wi-Fi राउटर भारत में लॉन्च, जानें खूबियां

नेटवर्किंग डिवाइसेज प्रोवाइडर नेटगियर ने लीग ऑफ एक्स्ट्राऑर्डिनरी गेमर्स, इंदिरानगर, बेंगलुरू में अपने बहुप्रतीक्षित प्रोडक्ट नाइटहॉक प्रो गेमिंग Wi-Fi राउटर (XR500) को लान्च कर दिया है. नेटगियर का ये गेमिंग राउटर अधिकृत साझेदारों, बाकी रीसेलर चैनलों और ई-कॉमर्स पोर्टल्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने इसकी कीमत 23,000 रुपये रखी है.

भारत का पहला अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला Vivo X21 भारत में लॉन्च

नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान वीवो ने अपने X21 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसका अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है. यानी इसके डिस्प्ले के अंदर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. ऐसा स्मार्टफोन बनाने वाली ये दुनिया की पहली कंपनी है. भारत में इसकी कीमत 35,990 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे 29 मई से खरीद पाएंगे. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रहेगा. याद के तौर पर बता दें इसे मार्च में चीन में उतारा गया था.

Advertisement

पतंजलि सिम कार्ड के साथ मिलेंगे ये तीन धमाकेदार प्लान्स, 2GB डेटा रोज

योगगुरू बाबा रामदेव के पतंजलि ब्रांड ने टेलीकॉम सेक्टर का रुख किया है और भारत संचार BSNL के साथ मिलकर एक सिम कार्ड लॉन्च किया है. इस 'स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड' के लिए नए BSNL पतंजलि प्लान्स लॉन्च किए गए हैं. ये प्लान्स केवल पतंजलि के सिम कार्ड के लिए ही वैलिड होंगे.

वीडियो में जानें X-MINI के खास लुक वाले पोर्टेबल स्पीकर का Review

कुछ समय पहले ऑडियो डिवाइस निर्माता कंपनी X-MINI ने भारत में अपने पोर्टेबल स्पीकर SUPA को लॉन्च किया था. डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग (DSP) और डुअल प्रेशर एयर कम्प्रेशन (DPAC) ऑडियो टेक्नोलॉजी से लैस इस स्पीकर की कीमत 12,990 रुपये है. ग्राहक इसे ग्रे और गोल्ड कलर ऑप्शन में अमेजन इंडिया की साइट से खरीद सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement