Advertisement

ऑटो से लेकर मोबाइल तक यहां जानें आज दिनभर टेक की दुनिया में क्या-क्या हुआ

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

रक्षाबंधन पर Amazon का खास ऑफर, इन प्रोडक्ट्स पर 45% तक की छूट

भाई और बहन के पावन रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन इस साल 7 अगस्त को मनाया जाएगा. इस त्योहार के मौके पर भाई अपनी बहनों को कुछ अच्छा गिफ्ट भी करना चाहेंगे. इसी को ध्यान में रखकर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया ने रक्षाबंधन के मौके पर कुछ ऑफर्स पेश किए हैं, जिसमें ग्राहक 45% तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement

RCom ने पेश किया कॉम्बो ऑफर, 1 साल के लिए मिलेगा 4G डेटा

रिलायंस कम्यूनिकेशन (Rcom) एक नया ऑफर लेकर आया है, हालांकि ये ना ही प्री-पेड यूजर्स के लिए है ना ही पोस्टपेड यूजर्स के लिए, बल्कि ये डोंगल यूजर्स के लिए है. कंपनी ने अपने ई-कॉमर्स पोर्टल rcom-eshop.com पर एक नए ऑफर की जानकारी दी है.

भारत में कदम रखने जा रही है ये नई स्मार्टफोन कंपनी, पेश करेगी ये स्मार्टफोन्स

हांग-कांग की एक मोबाइल निर्माता कंपनी Infinix कुछ स्मार्टफोन की सीरीज के साथ भारत में कदम रखने जा रही है. फ्लिपकार्ट पर एक मोबाइल की आधी तस्वीर नजर आ रही है, जो कि Infinix Note 4 हो सकता है.

आखिर क्यों Apple को देना पड़ा Nokia को 2 अरब डॉलर

नोकिया और ऐपल के बीच पिछले साल दिसंबर में पेटेंट को लेकर तकरार हुआ था और मामला मुकदमेबाजी तक पहुंच गया, जिसे मई में आपसी सहमति से सुलझा लिया गया. इसके बाद ऐपल ने मामला सुलझाने की शर्तों के तहत नोकिया को दो अरब डॉलर का एकमुश्त नगद भुगतान किया है.

Advertisement

WhatsApp को मिली ये बड़ी कामयाबी, आप भी जानें

व्हाट्सऐप के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या दुनिया भर में बढ़कर 1 अरब तक पहुंच चुकी है, जो रोजाना 55 अरब मैसेज और 1 अरब वीडियो का आदान प्रदान करते हैं. कंपनी ने यह जानकारी दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement