Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

JioPhone का प्रोडक्शन बंद, सस्ते 4G एंड्रॉयड लॉन्च के लिए गूगल से बातचीत: रिपोर्ट

भारतीय बाजार में अब सस्ते 4G हैंडसेट लॉन्च करने की होड़ सी लगी है. JioPhone के बाद एयरटेल ने एक के बाद एक सस्ते 4G स्मार्टफोन लॉन्च करके जियो को टक्कर देने का काम किया है. लेकिन फिर JioPhone कई मामलों में बेहतर है. JioPhone के लिए पहले ऑर्डर किया था उन्हें ये फोन दिया जा रहा है, लेकिन पहली बुकिंग के बाद इसके लिए प्री ऑर्डर बंद कर दिया गया है.

Advertisement

बर्गर में चीज़ को सही जगह दिलाने के लिए गूगल CEO सबकुछ छोड़ने को तैयार!

Google अपने इमोजी को काफी महत्वपूर्ण मानता है, शायद यही वजह है कि चीज़बर्गर इमोजी के गूगल के वर्जन पर सीईओ सुंदर पिचाई ने खुद अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल चीज़बर्गर इमोजी के गूगल वर्जन पर च़ीज के प्लेसमेंट को लेकर ट्विटर पर बहस छिड़ गई, जिस पर पिचाई ने खुद जल्द से जल्द कार्रवाई करने का वादा किया.

Xiaomi के इस स्मार्टफोन में की गई कटौती, ये है नया दाम

Xiaomi Mi Max 2 की भारत में कीमत कम कर दी गई है. इस स्मार्टफोन को भारत में जुलाई में लॉन्च किया गया था. अब इसकी कीमत घटाकर 13,999 रुपये कर दी गई है. शाओमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. Mi Max 2 के दोनों वैरिएंट में 1000 रुपये की स्थायी कटौती की गई है.

Advertisement

1,349 रु. की इफेक्टिव प्राइस पर एयरटेल ने लॉन्च किया Celkon Smart 4G

भारतीय टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने एक नया सस्ता 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस बार कंपनी ने सेलकोन मोबाइल के सात पार्टनर्शिप की है. इससे पहले कंपनी ने कार्बन मोबाइल के साथ मिलतर एक सस्ता 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया था. इस नए स्मार्टफोन को मेरा पहला स्मार्टफोन स्कीम के तहत ही लॉन्च किया गया है.

कैमरा ऐक्सेस के साथ iPhone के ऐप्स आपकी जासूसी कर सकते हैं, ऐसे बचें

गूगल के एक इंजीनियर हैं जिनका नाम फेलिक्स है. उन्होंने iPhone में एक समस्या ढूंढी है . उनके मुताबिक iPhone में इंस्टॉल किया गया ऐप यूजर की जासूसी कर सकता है. जासूसी करने के लिए वो डिवाइस के कैमरा को यूज करता है यानी उस ऐप के डेवेलपर आपके ही स्मार्टफोन कैमरे से आप पर नजर रख सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement