Advertisement

ओपेरा ब्राउजर ने जारी किया नया अपडेट, मिलेगा ऐड ब्लॉकर फीचर

अगर आप ओपेरा ब्राउजर यूज करते हैं तो आपके लिए है बड़ी खुशखबरी. कंपनी ने एक अपडेट जारी किया है जिस पर आप बिना विज्ञापन के वेब ब्राउजिंग कर सकते हैं.

ओपेरा मिनी में इन्बिल्ट ऐड ब्लॉकर ओपेरा मिनी में इन्बिल्ट ऐड ब्लॉकर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 1999,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

इंटरनेट ब्राउजर ओपेरा ने बिल्ट इन ऐड ब्लॉकर फीचर का ऐलान किया है. मार्च में कंपनी ने इसे टेस्टिंग के लिए डेवलपर्स के लिए जारी किया था. अब दुनिया भर के डेस्कटॉप ओपेरा ब्राउजर यूजर्स को यह नया अपडेट मिलेगा.

मोबाइल इंटरनेट ब्राउजिंग में भी नहीं दिखेंगे विज्ञापन
अच्छी बात यह है कि एड ब्लॉक का फीचर सिर्फ कंप्यूटर के ओपेरा ब्राउजर में नहीं बल्कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन के ओपेरा मिनी ब्राउजर में भी मिलेगा. यानी अब स्मार्टफोन में आप इसके जरिए किसी वेबसाइट को बिना विज्ञापनों के आराम से देख सकते हैं.

Advertisement

ओपेरा का दावा है कि इसका बिल्ट इन ऐड ब्लॉकर गूगल क्रोम और दूसरे ब्राउजर में लगे थर्ड पार्टी ऐड ब्लॉकर से ज्यादा तेजी से विज्ञापनों को ब्लॉक करता है. कंपनी का यह भी कहना है कि यह गूगल क्रोम में लगे AdBlock Plus से 45 फीसदी फास्ट है.

वेबसाइट्स तेजी से खुलेंगी, डेटा की भी होगी बचत
ओपेरा मिनी के बारे में कंपनी का कहना है कि ब्राउजर में दिया गए नया ऐड ब्लॉकर की वजह से वेबसाइट्स पहले से 40 फीसदी तेजी से खुलेंगी. इसके अलावा यह मोबाइल का डेटा भी बचाएंगी.

इस नए अपडेट के बाद ब्राउजर में वेबसाइट खोलने पर इसके दाईं तरफ का शील्ड आइकन ब्लू हो जाएगा. आइकन पर क्लिक करने से यह पता चलेगा कि इस पेज पर कितने ऐड हैं. यहां से किसी वेबसाइट के ऐड को ब्लॉक किया जा सकता है.

Advertisement

ओपेरा ने इसके लिए गूगल क्रोम, इंटरनेट एक्सप्लोरर और फायरफॉक्स ब्राउजर्स को ऐड ब्लॉक एक्सटेंशन के साथ टेस्ट किया है. रिजल्ट में कंपनी ने यह दिखाया है कि ओपेरा तीनों ब्राउजर्स से काफी फास्ट है. बता दें कि ओपेरा विंडोज और मैक के लिए उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement