Advertisement

कलर डिस्प्ले और इंटीग्रेटेड USB प्लग के साथ Redmi Band लॉन्च

Xiaomi ने अपने नए Redmi Band को पेश किया है. इस नए स्मार्ट बैंड में कलर डिस्प्ले और कई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है.

Redmi Band Redmi Band
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

Xiaomi के मी फैन फेस्टिवल 2020 इवेंट के दौरान Redmi Band को पेश किया गया है. इस नए स्मार्ट बैंड में कलर डिस्प्ले और कई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप ट्रैकिंग भी मौजूद है.

इसके अलावा इसमें हाल ही में लॉन्च हुए Huawei Band 4 और Honor Band 5i की तरह आसान चार्जिंग के लिए USB प्लग इंटीग्रेट किया गया है. फिलहाल इस बैंड को चीन में उपलब्ध कराया गया है और जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी उपलब्ध कराया जा सकता है.

Advertisement

Redmi Band की कीतम CNY 99 (लगभग 1,100 रुपये) रखी गई है, हालांकि क्राउडफंडिंग के जरिए इसे CNY 95 (लगभग 1,000 रुपये) उपलब्ध कराया जाएगा. चीन में इसकी बिक्री 9 अप्रैल से शुरू होगी, हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी उपलब्धता के संदर्भ में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है.

ये भी पढ़ें: विंडोज और मैक के लिए Facebook मैसेंजर डेस्कटॉप ऐप लॉन्च

Redmi Band के स्पेसिफिकेशन्स

इस बैंड में रेक्टेंगुलर 1.08-इंच कलर डिस्प्ले दिया गया है. इसमें पांच अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. साथ ही यहां रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर भी शामिल किया गया है. इस स्मार्ट बैंड में स्लीप मॉनिटरिंग फीचर भी दिया गया है, जिससे यूजर्स अपना स्लीपिंग पैटर्न चेक कर सकते हैं.

शाओमी ने रेडमी बैंड में 70 से भी ज्यादा पर्सनैलाइज्ड डायल फेस दिए हैं और यहां चार अलग-अलग रिस्ट बैंड के भी ऑप्शन हैं. इस रेडमी बैंड में इंटीग्रेटेड USB कनेक्टर दिया गया है. इसकी मदद से सिस्टम को सीधे किसी भी USB चार्जर में कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज के बाद लगभग 14 दिनों तक चलाया जा सकता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement