Advertisement

सचिन ने सोशल मीडिया पर मांगी पर्सनल डिटेल, लोगों ने जताई आपत्ति

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को एक मार्केटिंग कैंपेन के लिए सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स को उनके दोस्तों के फोन नंबर और बाकी जानकारियां शेयर करने के लिए कहा. इसके बाद इस कैंपेन पर कई लोगों ने आपत्ति जताई कि मास्टर ब्लास्टर लोगों को किसी की निजता भंग करने के लिए उकसा रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को एक मार्केटिंग कैंपेन के लिए सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स को उनके दोस्तों के फोन नंबर और बाकी जानकारियां शेयर करने के लिए कहा. इसके बाद इस कैंपेन पर कई लोगों ने आपत्ति जताई कि मास्टर ब्लास्टर लोगों को किसी की निजता भंग करने के लिए उकसा रहे हैं. इस वजह से ये कैंपेन गलत साबित हो गया. हालांकि इस कैंपेन को फिलहाल सोशल मीडिया से हटा दिया गया है.

Advertisement

दरअसल ये कैंपेन इंडियन बैंक के लिए सचिन तेंदुलकर ने किया था. तेंदुलकर ने फेसबुक और ट्विटर पर अपने फॉलोवर्स को अपने उस दोस्तों के नाम, नंबर और शहर का नाम शेयर करने के लिए कहा था जो तंदरुस्त रहने से बचने के लिए बहाने बनाते हैं. इस कैंपने में कहा गया था कि सचिन उन्हें खुद फोन कर सकते हैं. जैसे ही ये पोस्ट वायरल हुआ सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई.

पोस्ट हटाने के बाद फिलहाल ये साफ नहीं कि जिन लोगों ने नंबर शेयर किए थे क्या अभी भी उन्हें तेंदुलकर के तरफ से किसी भी तरह के कॉल आने की कोई संभावना है. क्योंकि खबरों के मुताबिक, पोस्ट के वायरल होते ही काफी लोगों ने नंबर जानकारियां साझा करना शुरू कर दिया था.

हालांकि, इस तरह के कैंपेन को मास्टर ब्लास्टर द्वारा किया जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. तेंदुलकर ने 2013 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था और इसके बाद से ही तेंदुलकर लगातार टेक कंपनियों और बाकी वेंचर्स पर इन्वेस्ट कर रहे हैं.

Advertisement

किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी या किसी रिश्तेदार या दोस्त की निजी जानकारियां इस तरह साझा करने से सुरक्षा को खतरा बढ़ जाता है. कभी कभी कंपनियां आपकी जानकारियां अपने विज्ञापन के लिए उपयोग लाती हैं तो कभी-कभी स्थिति इससे भी भयानक हो जाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement