Advertisement

360-डिग्री पार्टी लाइट्स और लाइव साउंड फीचर के साथ सोनी का ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च

सोनी इंडिया ने अपने तीन नए ऑडियो सिस्टम्स- MHC-V81D, MHC-V71D और MHC-V41D भारत में लॉन्च कर दिए हैं. ये तीनों ऑडियो सिस्टम्स सोनी सेंटर्स के अलावा प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स पर उपलब्ध रहेंगे. इन बॉक्स स्टाइल टॉवर पोर्टेबल हाई क्वालिटी ऑडियो सिस्टम्स की शुरुआती कीमत 31,990 रुपये है. इन स्पीकर्स में नया Taiko मोड, 360-डिग्री पार्टी लाइट्स फीचर, बिल्ट-इन DVD प्लेयर, ब्लूटूथ और NFC सपोर्ट दिया गया है.

MHC-V81D MHC-V81D
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

सोनी इंडिया ने अपने तीन नए ऑडियो सिस्टम्स- MHC-V81D, MHC-V71D और MHC-V41D भारत में लॉन्च कर दिए हैं. ये तीनों ऑडियो सिस्टम्स सोनी सेंटर्स के अलावा प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स पर उपलब्ध रहेंगे. इन बॉक्स स्टाइल टॉवर पोर्टेबल हाई क्वालिटी ऑडियो सिस्टम्स की शुरुआती कीमत 31,990 रुपये है. इन स्पीकर्स में नया Taiko मोड, 360-डिग्री पार्टी लाइट्स फीचर, बिल्ट-इन DVD प्लेयर, ब्लूटूथ और NFC सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement

इन सबमें सबसे महंगा Sony MH-V81D है, जिसकी कीमत 51,990 रुपये है. इस ऑडियो सिस्टम में एक टच पैनल है जो जेस्चर और मोशन को समझ सकता है, साथ ही ये डस्ट और स्प्लैशप्रूफ भी है. इसमें एक Taiko मोड भी दिया गया है, जिससे यूजर्स टच पैनल को ड्रम्स की तरह उपयोग भी कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें गिटार और माइक कनेक्टिविटी के लिए दो माइक इनपुट भी दिए गए हैं. साथ ही इसमें मिड, ट्वीटर और एक अतिरिक्त रियर ट्वीटर स्पीकर भी मौजूद है.

MH-V81D 360 डिग्री पार्टी लाइट्स को भी सपोर्ट करता है. इससे पूरे कमरे में पार्टी का माहौल तैयार किया जा सकता है. इसमें मौजूद ब्लूटूथ कॉम्पैटिबिलिटी की वजह से एक ही समय में 50 सिस्टम्स तक को कनेक्ट और सिंक किया जा सकता है. सोनी म्यूजिक सेंटर ऐप के साथ यूजर्स म्यूजिक और साउंड को स्मार्टफोन से कंट्रोल भी कर सकते हैं. साथ ही Fiestable ऐप के जरिए लाइट कलर्स को भी कंट्रोल किया जा सकता है और DJ और karaoke मोड को भी ऐक्टिवेट किया जा सकता है.

Advertisement

इसके अलावा इसमें बिल्ट-इन DVD प्लेयर और TV कनेक्टिविटी के लिए HDMI आउटपुट भी दिया गया है. इस ऑडियो को मूव करने के लिए इसमें व्हील्स भी दिए गए हैं. हाई-क्वालिटी म्यूजिक आउटपुट के लिए इसमें 360 डिग्री लाइव साउंड फीचर भी दिया गया है. इसमें खास तौर पर एक डिजिटल साउंड एन्हांसमेंट इंजन (DSEE) फीचर भी दिया गया है जो किसी भी कंप्रेस्ड म्यूजिक फाइल के क्वालिटी को बूस्ट कर देता है.

MH-V71D में 360 डिग्री लाइव साउंड फीचर नहीं दिया गया है और इसमें दो अतिरिक्त रियर ट्वीटर भी मौजूद नहीं है. इस वजह से इसकी कीमत 41,990 रुपये है. अंत में MHC-V41D की बात करें तो इसमें टच पैनल, 360 डिग्री लाइव साउंड, 360 डिग्री पार्टी लाइट्स और व्हील्स जैसे कोई भी फीचर्स नहीं दिए गए हैं. साथ ही इसके बैक में कोई एडिशनल स्पीकर्स भी नहीं दिए गए हैं, ना ही इसमें Taiko का सपोर्ट मौजूद है. ये सोनी का सबसे सस्ता ऑडियो सिस्टम है और इसकी कीमत 31,990 रुपये रखी गई है. तीनों ऑडियो सिस्टम ब्लैक कलर वेरिएंट में ही ग्राहकों को उपलब्ध होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement