
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Xiaomi के स्मार्टफोन्स आज से होंगे महंगे, सरकार ने मोबाइल पर बढ़ाया था GST
चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi मार्केट शेयर के मामले में भारत की नंबर-1 कंपनी है. अब कंपनी ने ऐलान किया है कि वो अपने स्मार्टफोन्स की कीमतें बढ़ा रही है. इसकी वजह GST में की गई बढ़ोतरी है.बिल्ट-इन GPS के साथ Fitbit Charge 4 भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Fitbit Charge 4 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसमें पुराने Fitbit Charge की तुलना में ज्यादा बेहतर फीचर्स दिए गए हैं, हालांकि डिजाइन पहले जैसा ही है. कंपनी का दावा है कि नई डिवाइस को सिंगल चार्ज के बाद 7 दिनों तक चलाया जा सकता है. इसमें बिल्ट-इन GPS दिया गया है और ये ब्लैक क्लासिक बैंड वाले स्पेशल बैंड समेत तीन कलर ऑप्शन में आएगा. साथ ही इसमें फिटबिट पे और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.
GST बढ़ने से Oppo के स्मार्टफोन्स हुए महंगे, यहां देखें नई कीमत
Oppo ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है. नई कीमतें 1 अप्रैल 2020 से ही लागू हो जाएंगी. कंपनी ने ये कदम भारत सरकार द्वारा GST रेट को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत तक करने के बाद उठाया है. ओप्पो के अलावा वीवो और शाओमी ने भी अपने मी और रेडमी फोन्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है. फिलहाल नई कीमतें शाओमी की वेबसाइट पर नजर नहीं आ रही हैं.
5G सपोर्ट के साथ Vivo S6 लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
Vivo S6 को आधिकारिक तौर पर चीन में लॉन्च कर दिया गया है और इसमें Exynos प्रोसेसर और रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है और 4,500mAh की पावरफुल बैटरी मौजूद है. Vivo S6 के कुछ और फीचर्स की बात करें तो इसमें 5G सपोर्ट और 48MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है.
OnePlus 8 के मेजर स्पेसिफिकेशन्स आए सामने, 14 अप्रैल को होगा लॉन्च
OnePlus अपनी OnePlus 8 सीरीज को 14 अप्रैल को ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने ये पहले ही कंफर्म कर दिया है कि इस सीरीज के सारे स्मार्टफोन्स में 5G का सपोर्ट मिलेगा, साथ ही इनमें पहले से बेहतर डिस्प्ले और फास्ट परफॉर्मेंस मिलेगी. साथ ही कंपनी ने ये भी बता दिया है कि पहली बार होगा जब OnePlus फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाएगा. अब कंपनी के सीईओ ने कुछ और जानकारियां दी हैं.