
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Rolls Royce Cullinan भारत में लॉन्च, कीमत 6.95 करोड़
ब्रिटिश लग्जरी कारमेकर रोल्स रॉयस ने भारत में अपनी पहली ऑल टेरेन व्हीकल Cullinan को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है.
भारतीय टैबलेट बाजार में Lenovo सबसे आगे, सैमसंग नंबर 3
साल 2018 की तीसरी तिमाही में भारतीय टैबलेट बाजार में 22 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ लेनोवो सबसे आगे रही. ये जानकारी साइबरमीडिया रिसर्च (CMR) की नई रिपोर्ट में दी गई है.
आने वाला है Tiago का नया वेरिएंट, लॉन्च से पहले खूबियां लीक
टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी Tiago हैचबैक रेंज में एक नए टॉप-स्पेक वेरिएंट जोड़ने वाली है. इंटरनेट पर एक तस्वीर लीक हुई है जिसमें इस नए XZ+ वेरिएंट को देखा जा सकता है. इस वेरिएंट की लॉन्चिंग दिसंबर के अंत तक होने की उम्मीद है. Tiago XZ+ को नए एटना ऑरेंज शेड में पेश किया जा सकता है. इसी शेड में Nexon AMT कॉम्पैक्ट SUV को लॉन्च किया गया था.
Airtel ऑफर: 399 रुपये के रिचार्ज मिल रहा है 400 का कैशबैक
जियो की शुरुआत के बाद से भारतीय टेलीकॉम बाजार में प्रतिस्पर्धा का एक नया दौर शुरू हो गया है. तमाम बड़ी टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ढेरों ऑफर्स निकालती रहती हैं. इस बीच एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया कैशबैक ऑफर पेश किया है. ये कैशबैक ऑफर कंपनी ने अपने उन ग्राहकों के लिए निकाला है जो 399 रुपये का रिचार्ज प्लान सेलेक्ट करेंगे.
11 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा Asus का ये नया स्मार्टफोन
Asus ZenFone Max Pro M2 की भारत में लॉन्चिंग की तारीख की आधिकारिक पुष्टि Asus इंडिया द्वारा कर दी गई है. इस स्मार्टफोन को भारत में इसी महीने यानी दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा. ये नया स्मार्टफोन ZenFone Max Pro M1 का ही अपडेटेड वर्जन होगा. पिछले मॉडल की तरह ही इस नए स्मार्टफोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर की जाएगी.