Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

दुनिया के पहले फ्रेमलेस TV की तस्वीरें लीक, CES 2020 में हो सकता है लॉन्च

सैमसंग CES 2020 में दुनिया का पहला ट्रू बेजल-लेस या फ्रेमलेस TV लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि अभी लॉन्च से पहले सैमसंग के अपकमिंग ट्रू बेजल लेस 8K TV की कथित पहली तस्वीर लीक हो गई है. इस लीक इमेज को सैमसंग का टीवी के लिए मार्केटिंग मटेरियल बताया जा रहा है. इस तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि इस टीवी के साइड्स में कोई बेजल्स नहीं है. हालांकि बॉटम में जरा सा बेजल दिखाई दे रहा है. साथ ही फोटो में इसके 'नो गैप वॉलमाउंट' डिजाइन को भी देखा जा सकता है.

Realme X2 Pro के 6GB रैम वेरिएंट की बिक्री शुरू, जानें कीमत

Advertisement

Realme X2 Pro के 6GB रैम वेरिएंट को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. पिछले हफ्ते कंपनी ने Realme X2 Pro के नए 6GB रैम वेरिएंट के आने की पुष्टि कर दी थी. अब इस नए वेरिएंट को रियलमी 2020 सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. ग्राहक इस नए वेरिएंट को फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. रियलमी की 2020 सेल 2 जनवरी यानी आज से शुरू होकर 5 जनवरी 2020 तक जारी रहेगी. Realme X2 Pro के नए 6GB रैम वेरिएंट में 64GB स्टोरेज मिलेगी. साथ ही आपको ये अब स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर वाला सबसे सस्ता फ्लैगशिप स्मार्टफोन बन गया है.

Redmi K30 5G का ये नया वेरिएंट हो सकता है लॉन्च

Redmi K30 5G 10GB को TENAA में स्पॉट किया गया है. ऐसे में संभव है कि इस 5G फोन का एक और स्टोरेज वेरिएंट उतारा जा सकता है. Redmi K30 और Redmi K30 5G फोन्स को पिछले महीने लॉन्च किया गया था और इसके बाद TENAA में 12GB रैम ऑप्शन को भी स्पॉट किया गया था. अब Remi K30 5G को TENAA पर एक बार फिर स्पॉट किया गया है. इस बार यहां 10GB रैम ऑप्शन को देखा गया है. TENAA लिस्टिंग में 6GB, 8GB, और 10GB रैम ऑप्शन और 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन दिखाई दिए हैं.

Advertisement

Realme 2020 सेल शुरू, स्मार्टफोन्स पर ये हैं बड़े ऑफर्स

नए साल के आगाज के साथ ही Realme ने अपने रियलमी 2020 सेल की शुरुआत कर दी है. इस सेल का आयोजन फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर किया गया है. चार दिन चलने वाली रियलमी 2020 सेल 5 जनवरी तक जारी रहेगी.

Airtel के ये दो नए प्लान हुए पेश, रोज मिलेगा 1.5GB डेटा

भारती एयरटेल ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए 279 रुपये और 379 रुपये वाले दो नए प्लान को पेश किया है. इन नए प्लान्स में ग्राहकों को कॉलिंग के अलावा हाई स्पीड डेटा और SMS का फायदा मिलेगा. साथ ही इन प्लान्स में एयरटेल द्वारा विंक म्यूजिक और एक्सट्रीम ऐप्स का भी ऐक्सेस दिया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement