Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें शुक्रवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

विंडोज और मैक के लिए Facebook मैसेंजर डेस्कटॉप ऐप लॉन्च

Facebook ने macOS और Windows 10 यूजर्स के लिए एक मैसेंजर डेस्कटॉप ऐप जारी किया है. इससे लाखों यूजर्स फ्री में टेक्स्ट, वॉयस और वीडियो चैट कर पाएंगे. इस मैसेंजर ऐप को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर और मैक ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. पहले ये ऐप केवल एंड्रॉयड और iOS के लिए ही उपलब्ध था.

Advertisement

5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Moto G8 Power Lite, जानें क्या है खास

मोटोरोला ने एक नया स्मार्टफोन Moto G8 Power Lite लॉन्च कर दिया है. जैसा की नाम से ही साफ है ये Moto G8 Power के नीचे का स्मार्टफोन होगा.

सरकार के साथ यूजर लोकेशन डेटा शेयर करेगा गूगल, कोरोना से लड़ना है मकसद

Google ने कहा है कि कंपनी अपने दुनिया भर के यूजर्स का लोकेशन डेटा सरकार के साथ शेयर करेगी. ये डेटा स्टैट्स के तौर पर होगा और कंपनी का दावा है कि इससे खास यूजर का लोकेशन हासिल नहीं किया जा सकेगा.

कोरोना संकट: WhatsApp के जरिए लोगों की ऐसे मदद करेगी दिल्ली सरकार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार ने एक वॉट्सऐप पर एक डेडिकेटेड हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ताकी ये सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों को कोरोना महामारी के समय विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करने में आसानी हो.

Advertisement

इन 25 नए शहरों में आने जा रहा है Airtel का हाई स्पीड ब्रॉडबैंड

Airtel अपनी एयरटेल फाइबर होम ब्रॉडबैंड सर्विस का विस्तार 25 नए शहरों में कर रहा है. ये जानकारी कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर दी है. कंपनी की वेबसाइट में एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर पेज में इन शहरों को लॉन्चिंग सून टैग और लॉन्च डेट के काउंटडाउन के साथ दिखाया गया है. इसके अलावा एयरटेल ने अपनी वेबसाइट पर इन 25 शहरों के लिए एक्स्ट्रीम फाइबर प्लान्स की भी जानकारी दी है. कंपनी ने इन शहरों में 599 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर चार प्लान्स- बेसिक, इंटरटेनमेंट, प्रीमियम और VIP ऑफर करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement