
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
TIPS: पासवर्ड बिना बताए कैसे शेयर करें Wi-Fi, जानें तरीका
आजकल इंटरनेट की जरूरत लगभग हर वक्त होती है. इंटरनेट का उपयोग हम ट्रैवलिंग से लेकर ऑफिस के काम तक लगभग हर समय करते हैं. ज्यादातर हम इंटरनेट का इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन के मोबाइल डेटा से करते हैं. लेकिन कई बार हमें फास्ट इंटरनेट के लिए Wi-Fi की जरूरत भी पड़ती है. ऐसा ही दूसरों के साथ भी होता है और आपके घर आने वाले दोस्त या रिश्तेदार आपसे Wi-Fi का पासवर्ड भी मांगते होंगे. लेकिन आप हर किसी के साथ अपने Wi-Fi पासवर्ड शेयर करना बेहतर नहीं समझते होंगे.
अगले महीने लॉन्च हो सकता है सैमसंग का 64MP कैमरे वाला स्मार्टफोन
हाल ही में रियलमी द्वारा 64MP कैमरे वाले स्मार्टफोन का टीजर जारी किया गया है. रेडमी और रियलमी ने पहले ही 64MP कैमरे वाले स्मार्टफोन को लाने की जानकारी दे दी थी. अब जानकारी मिली है कि सैमसंग ऐसा ही एक स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है, जिसे Galaxy A सीरीज के तहत उतारा जाएगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि सैमसंग द्वारा 64MP कैमरे वाले स्मार्टफोन को उम्मीद से भी पहले उतारा जा सकता है. ऐसी चर्चा है कि सैमसंग द्वारा गैलेक्सी A सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन सितंबर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 64MP कैमरा होगा.
Jio GigaFiber की लॉन्चिंग जल्द, ये हो सकते हैं प्लान्स
रिलायंस जियो की Jio GigaFiber फाइबर-टू-द-होम (FTTH) ब्रॉडबैंड सेवा फिलहाल ट्रायल फेज में है और इसे चुनिंदा यूजर्स को ही उपलब्ध कराया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इसे 12 अगस्त को रिलायंस AGM के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. जियो गीगाफाइबर की घोषणा पिछले रिलायंस AGM के दौरान की गई थी. तब से लेकर अब तक इसके कमर्शियल लॉन्चिंग को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. हाल फिलहाल में इसे लेकर कुछ रिपोर्ट्स भी सामने आईं हैं, जहां इसके प्लान्स को लेकर जानकारी मिली है. हम यहां जियो गीगाफाइबर की लॉन्चिंग से पहले अब तक प्राप्त जानकारियों पर बात कर रहे हैं.
Airtel के इन प्लान्स में 3 महीने के लिए फ्री मिलेगा Netflix
Jio Gigafiber की लॉन्चिंग डेट करीब आती जा रही है. उम्मीद है कि इसे 12 अगस्त को रिलायंस AGM के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. टेलीकॉम सेक्टर में जियो की आंधी पहले से ही है. अब जियो ब्रॉडबैंड सेक्टर में तूफान लाने की तैयारी में है. टेलीकॉम सेक्टर में केवल एयरटेल ही एक मात्र कंपनी है, जो जियो को बराबरी से टक्कर देती है. अब एयरटेल की ओर से जियो गीगाफाइबर के आने से पहले ब्रॉडबैंड सेक्टर में बाजार में मजूबत स्थिति में आने की कोशिशें तेज कर दी गईं हैं. एयरटेल अपने V-फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ ढेरों बेनिफिट्स ग्राहकों को देता है.
Oppo के अगले Reno फोन्स सबसे पहले भारत में होंगे लॉन्च
Oppo ने Reno सीरीज को इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया था. Oppo Reno और Reno 10x Zoom को भारत में मई के महीने में लाया गया था. इन स्मार्टफोन्स में प्रीमियम डिजाइन और फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स दिए गए थे. ओप्पो के लिए भारत का बाजार काफी प्रमुख है, इसलिए कंपनी नई टेक्नोलॉजी को भारत में लाने के लिए काफी उत्सुक भी रहती है. इसी बीच जानकारी मिली है कि अगले Oppo Reno स्मार्टफोन को किसी भी दूसरे बाजार से पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा.