Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

प्रिंटर हैकिंग करके T-Series को YouTube पर नंबर-1 बनने से रोका जा रहा है

YouTube पर बादशाहत कायम करने की जंग जारी है. दुनिया के नंबर-1 यूट्यूबर PewDiePie और T-Series में अब ज्यादा फासला नहीं है. PewDiePie के फैंस लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं ताकि नंबर-1 खिसक कर दूसरे नंबर पर न आ जाए. जबकि T-Series के लिए भारत में ऑनलाइन अभियान चल रहे हैं.

Advertisement

सभी Jio यूजर्स को 90 दिनों के लिए फ्री में मिलेगी ये प्रीमियम सर्विस

जियो ने इस साल मार्च में ये घोषणा की थी कि कंपनी म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Saavn का अधिग्रहण करेगी. अब ऐसा लग रहा है कि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. क्योंकि ऐपल ऐप स्टोर में Saavn का नाम JioSaavn हो गया है. इस मर्जर के बाद से आइकन और नाम में बदलाव हो गया है. हालांकि बहुत हद तक डिजाइन और फीचर्स पहले जैसे ही हैं.

सैमसंग के इन दो इनफिनिटी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की कीमतें घटीं

सैमसंग ने भारत में दो स्मार्टफोन्स – Galaxy J6+ और Galaxy J8 की कीमतें कम की हैं. अब J6+ को आप 14,490 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि Galaxy J8 15,990 रुपये में मिल रहा है.  गौरतलब है कि Galaxy J6+ सितंबर में 15,990 रुपये में लॉन्च हुआ था. जबकि Galaxy J8 जून में लॉन्च हुआ था और तब इसकी कीमत 18,990 रुपये रखी गई थी.

Advertisement

जल्द लॉन्च होने वाली है टाटा की नई SUV Harrier, जानें खास फीचर्स

टाटा की नई SUV Harrier जल्द लॉन्च होने वाली है. इसका ग्लोबल डेब्यू दिसंबर में किया जाएगा. जहां तक कीमत की बात है तो इसका खुलासा कंपनी अगले साल जनवरी में करेगी. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द आने वाली SUV के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. इच्छुक ग्राहक 30 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं.

ट्रू कॉलर का दावा, मार्च तक Truecaller Pay के पास होंगे 2.5 करोड़ कस्टमर्स

भारत में ट्रू कॉलर यूज करने वालों की संख्या काफी है. कंपनी का अपना पेमेंट प्लेटफॉर्म Truecaller Pay भी है. यह ट्रू कॉलर के मुख्य ऐप में ही एक ऑप्शन के तौर पर दिया गया है. अब कंपनी अपनी पेमेंट सर्विस पर ज्यादा ध्यान दे रही है, क्योंकि भारत में डिजिटल पेमेंट लोग ज्यादा कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement