Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

FB में ढूंढ निकाली बड़ी गलती, भारतीय हैकर ने कमाए 23 लाख रुपये

फेसबुक और दूसरे ऐप्स में खामी ढूंढने के मामले में भारतीय हैकर्स काफी आगे हैं. ऐसे ही एक भारतीय हैकर राहुल कंक्राले ने फेसबुक की बड़ी खामी को उजागर किया है. राहुल शिरडी के रहने वाले हैं और उन्होंने कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया है.

Advertisement

Redmi Note 8 सीरीज ने पार किया 10 मिलियन यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा

Xiaomi ने तीन महीने पहले Redmi Note 8 सीरीज के फोन्स को पेश किया था. इस सीरीज में Redmi Note 8 Pro और Redmi Note 8 फोन्स आते हैं. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि इस सीरीज के 10 मिलियन (1 करोड़) से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री अब तक हो चुकी है. Redmi Note 8 Pro और Redmi Note 8 को अगस्त के अंत में पेश किया गया था और भारत में इस सीरीज की लॉन्चिंग अक्टूबर में की गई थी. शाओमी ने ये भी कहा है कि Redmi Note 7 सीरीज की तुलना में Note 8 सीरीज ने 10 मिलियन यूनिट्स सेल का आंकड़ा एक महीने पहले ही पार कर लिया.

Apple ने जारी की बेस्ट ऐप्स की लिस्ट, 2019 में ये रहे टॉप पर

Advertisement

अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने बेस्ट ऐप्स की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें लगभग हर कैटिगरी शामिल हैं. न्यू यॉर्क में 2 दिसंबर को कंपनी ने एक स्पेशल इवेंट आयोजित किया. इस इवेंट में कंपनी ने 2019 के बेस्ट ऐप्स और गेम्स को ईनाम दिया है. इतना ही नहीं कंपनी ने पहली बार Apple Music Awards का भी आयोजन किया.

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Mi Credit, मिनटों में मिलेगा लोन

चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने भारत में Mi Credit लॉन्च कर दिया है.  कुछ समय पहले से इसे कंपनी भारत में पायलट प्रोग्राम के तहत Mi Credit सर्विस दे रही थी. कंपनी ने कहा है कि Mi Credit ऐप MIUI पर चलने वाले स्मार्टफोन्स में प्री लोडेड दिया जाता है. इसे कस्टमर्स गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Airtel के किफायती 20 रुपये और 50 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वापसी

भारती एयरटेल की बढ़ी हुई कीमत वाले नए प्रीपेड प्लान्स अब प्रभावी हो चुके हैं. नई कीमतें आपको बताई जा चुकी हैं. फिलहाल कंपनी ने नए प्लान्स की लॉन्चिंग नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में नए प्लान्स पेश हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement